Cricket
IPL 2022: पर्पल कैप की रेस से हटे ये तीन गेंदबाज, अब युजवेंद्र चहल और वानिंदु हसरंगा के बीच होगी भिड़ंत

IPL 2022: पर्पल कैप की रेस से हटे ये तीन गेंदबाज, अब युजवेंद्र चहल और वानिंदु हसरंगा के बीच होगी भिड़ंत

IPL 2022: पर्पल कैप की रेस से हटे ये तीन गेंदबाज, अब युजवेंद्र चहल और वानिंदु हसरंगा के बीच होगी भिड़ंत
IPL 2022: आईपीएल 2022 (IPL 2022) की शुरुआत बेहद शानदार अंदाज में हुई थी। इस सीजन भी हर बार की तरह 4 टीमें प्लेऑफ में पहुंच गई हैं। गौरतलब है कि, इस सीजन पर्पल कैप (Purple Cap) जीतने की दौड़ में शामिल टॉप-5 बॉलर में से 3 का सफर लीग मुकाबलों के खत्म होन के […]

IPL 2022: आईपीएल 2022 (IPL 2022) की शुरुआत बेहद शानदार अंदाज में हुई थी। इस सीजन भी हर बार की तरह 4 टीमें प्लेऑफ में पहुंच गई हैं। गौरतलब है कि, इस सीजन पर्पल कैप (Purple Cap) जीतने की दौड़ में शामिल टॉप-5 बॉलर में से 3 का सफर लीग मुकाबलों के खत्म होन के बाद ही समाप्त हो गया है। बता दें कि, कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada), उमरान मलिक (Umran Malik) समेत कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) जिस टीम से खेला करते थे, वह टीमें इस सीजन प्लेऑफ की दौड़ से बहार हो गई हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

Most Wickets in IPL 2022: इसी वजह से ये तीनों ही गेंदबाज अब पर्पल कैप की दौड़ से भी बाहर हो गए हैं। यानी अब आप सभी को सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली दौड़ में राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और आरसीबी के वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) के बीच कड़ी टक्कर देखने के लिए मिल सकती है। फिलहाल चहल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली लिस्ट में 26 विकेट के साथ पहले नंबर पर काबिज हैं। जबकि वानिंदु 24 विकेट चटकाने के बाद लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।

Most Runs in IPL 2022: इस आईपीएल सीजन अगर सबसे ज्यादा रन जड़ने वाली बल्लेबाजों की बात करें तो राजस्थान के स्टारबल्लेबाज जोस बटलर सबसे पहले नंबर पर काबिज हैं। इस सीजन ये बल्लेबाज बेहद शानदार फॉर्म में अब-तक नजर आया है। बटलर के बल्ले से आईपीएल 2022 के 14 मुकाबलों में 48.38 की औसत और 146.96 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 629 रन निकले हैं। जबकि सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल मौजूद हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick