Cricket
IPL 2022:  Liam Livingstone ने जड़ा इस सीजन का 1000वां छक्का, आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

IPL 2022:  Liam Livingstone ने जड़ा इस सीजन का 1000वां छक्का, आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

IPL 2022:  Liam Livingstone ने जड़ा इस सीजन का 1000वां छक्का, आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
IPL 2022: आईपीएल 2022 (IPL 2022) को जल्द ही इस सीजन का अपना नया विजेता मिलने वाला है। कल यानी 23 मई को आईपीएल में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (PBKS vs SRH) के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में एक नया रिकॉर्ड बना है। गौरतलब […]

IPL 2022: आईपीएल 2022 (IPL 2022) को जल्द ही इस सीजन का अपना नया विजेता मिलने वाला है। कल यानी 23 मई को आईपीएल में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (PBKS vs SRH) के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में एक नया रिकॉर्ड बना है। गौरतलब है कि, पंजाब और हैदराबाद के बीच खेले गए इस मैच में आईपीएल 2022 का 1000वां छक्का लियम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) के बल्ले से निकला। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

आईपीएल में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी एक सीजन में 1000 छक्के लगे हैं। बता दें कि, आईपीएल 2022 से पहले साल 2018 के टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 872 छक्के लगे थे। जबकि आईपीएल 2019 में 784 छक्के और 2012 में 731 छक्के लगे थे।

PBKS vs SRH: आईपीएल 2022 के अंतिम लीग मुकाबले में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिडंत हुई। इस मैच में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की अगुवाई वाली पंजाब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद को 5 विकेट से मात दी। मैच में  हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन जड़े। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा रन ओपनर अभिषेक शर्मा के बल्ले से निकले।

अभिषेक ने पंजाब के खिलाफ घातक बल्लेबाजी करते हुए 43 रन जड़े। जिसमें 2 छक्के और 5 चौके शामिल हैं। जवाब में हैदराबाद से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत भी ज्यादा खास नहीं हुई। लेकिन टीम के खतरनाक ऑलराउंडर लिविंगस्टोन ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। लिविंगस्टोन ने हैदरबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में तबाड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 22 गेंदों में 49 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 5 छक्के और 2 चौके भी निकले।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick