Cricket
IPL 2021 : अभी एकमात्र गारंटी आईपीएल, जरूर खेलूंगा : डेविड मलान

IPL 2021 : अभी एकमात्र गारंटी आईपीएल, जरूर खेलूंगा : डेविड मलान

david Malan, IPL, ipl 2021, UAE, INDvsENG
इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाज डेविड मलान ने कहा कि वह 19 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहे आईपीएल के बाकी सत्र में पंजाब किंग्स के लिये खेलने को प्रतिबद्ध है और टी20 विश्व कप तथा एशेल श्रृंखला के बारे में बाद में सोचेंगे।david Malan, IPL, ipl 2021, UAE, INDvsENG दुनिया के शीर्ष टी20 बल्लेबाज […]

इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाज डेविड मलान ने कहा कि वह 19 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहे आईपीएल के बाकी सत्र में पंजाब किंग्स के लिये खेलने को प्रतिबद्ध है और टी20 विश्व कप तथा एशेल श्रृंखला के बारे में बाद में सोचेंगे।david Malan, IPL, ipl 2021, UAE, INDvsENG

दुनिया के शीर्ष टी20 बल्लेबाज मलान ने तीन साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करके भारत के खिलाफ पहली पारी में 70 रन बनाये ।

उन्होंने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ इस समय एकमात्र गारंटी आईपीएल की है । हमें नहीं पता कि विश्व कप में हम खेलेंगे या नहीं या एशेज का हिस्सा होंगे या नहीं ।’’

ये भी पढ़ें-  IND vs ENG Live Score: तीसरे दिन टीम इंडिया से चमत्कार की उम्मीद, इंग्लैंड ने ली विशाल बढ़त- Follow Live Updates

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं आईपीएल में खेलने को लेकर प्रतिबद्ध हूं । बाकी सारी संभावनायें भी हैं लेकिन अभी कुछ कहा नहीं जा सकता ।’’

मलान ने कप्तान जो रूट (121) के साथ तीसरे विकेट के लिये 139 रन जोड़े । इससे आस्ट्रेलिया के खिलाफ साल के आखिर में एशेज श्रृंखला में उनके खेलने की संभावना बनी है लेकिन मलान ने कहा कि वह कुछ भी हलके में नहीं ले रहे हैं । david Malan, IPL, ipl 2021, UAE, INDvsENG

उन्होंने कहा ,‘‘ आप आईपीएल से बाहर हो जाये और फिर इंग्लैंड की भी किसी टीम में आपका चयन नहीं हो तो । किसी बात की गारंटी नहीं है । एशेज में अभी लंबा समय है । टेस्ट श्रृंखला में पांच पारियां बाकी हैं ।’’

वैसे आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जा रहा है। आज शुक्रवार (27 अगस्त) को मैच का तीसरा दिन है। इंग्लैंड की टीम आठ विकेट पर 423 रन से आगे खेलेगी। उसने अब तक 345 रनों की बढ़त बना ली है। पुछल्ले बल्लेबाज क्रेग ओवर्टन (24 रन) और ओली रॉबिंसन (0 रन) नाबाद हैं। भारत की ओर से अब तक मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए हैं। रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज को दो-दो सफलता मिली है। जसप्रीत बुमराह ने अपने नाम एक विकेट किया है।

Editors pick