Cricket
IND vs WI: दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने बताई हेड कोच राहुल द्रविड़ की भूमिका, कहा- कोचिंग से ज्यादा मैन मैनेजमेंट जरूरी

IND vs WI: दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने बताई हेड कोच राहुल द्रविड़ की भूमिका, कहा- कोचिंग से ज्यादा मैन मैनेजमेंट जरूरी

IND vs WI: Shane Warne ने बताई Rahul Dravid की भूमिका, कहा- कोचिंग से ज्यादा मैन मैनेजमेंट जरूरी India vs West Indies Warne on Dravid
IND vs WI, India vs West Indies, Warne on Dravid: आस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वार्न (Shane Warne) ने कहा कि हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भारतीय टीम को मजबूती प्रदान करेंगे लेकिन उनकी मुख्य भूमिका पांरपरिक कोच की नहीं मैन मैनेजर की होगी। वार्न ने पीटीआई से एक इंटरव्यू में कहा, राहुल द्रविड़ […]

IND vs WI, India vs West Indies, Warne on Dravid: आस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वार्न (Shane Warne) ने कहा कि हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भारतीय टीम को मजबूती प्रदान करेंगे लेकिन उनकी मुख्य भूमिका पांरपरिक कोच की नहीं मैन मैनेजर की होगी। वार्न ने पीटीआई से एक इंटरव्यू में कहा, राहुल द्रविड़ टीम में कई नयी चीजें जोड़ेंगे। वह शानदार क्रिकेटर और बहुत अच्छे इंसान हैं। मुझे लगता है कि वह टीम को अधिक मजबूत बनाएंगे। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

Shane Warne, Rahul Dravid: उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि वह टीम में काफी कुछ रणनीतिक कौशल जोड़ेंगे जो कि अच्छा है। राहुल भारतीय क्रिकेट के लिये शानदार हैं। वार्न ने इस पर भी अपनी बात रखी कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोच की भूमिका को किस तरह से देखते हैं। उन्होंने कहा, कोच। यह वह शब्द है जो मुझे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पसंद नहीं है। कोच घरेलू क्रिकेट में वास्तव में महत्वपूर्ण होते हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में, उन्हें कोच नहीं मैनेजर कहा जाना चाहिए।

IND vs WI, India vs West Indies, Warne on Dravid: एक जमाना था जबकि आस्ट्रेलिया के पास वार्न जबकि भारत के पास अनिल कुंबले और पाकिस्तान के पास मुश्ताक अहमद जैसे विश्वस्तरीय लेग स्पिनर थे। पिछले डेढ़ दशक में कलाई के स्पिनरों की भूमिका कम हुई है और इस बीच केवल पाकिस्तान के यासिर शाह ही अपनी छाप छोड़ पाये। वार्न ने माना कि यह कमजोर कप्तानी के कारण टेस्ट स्तर पर अधिक लेग स्पिनर नहीं आ पा रहे हैं। उन्होंने कहा, आपको ऐसा व्यक्ति चाहिए जो स्पिन गेंदबाजी का महत्व समझे। लेग स्पिन गेंदबाजी करना आसान नहीं है।

ये भी पढ़ें: Indian Cricket team Schedule in february: भारत ने जनवरी में गंवाए सभी मुकाबले, फरवरी में खेलने हैं 7 मैच; यहां देखें शेड्यूल

Shane Warne, Rahul Dravid: वार्न ने कहा, यह एक कठिन स्किल है। यह ऐसी कला है जिसे कप्तान और कोच खेल से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति से प्रोत्साहन की आवश्यकता है। फील्ड सेटिंग इतनी महत्वपूर्ण होती है कि मैं इसे व्यक्त तक नहीं कर सकता और कई कप्तान इसे गलत समझते हैं। वार्न का इसके साथ ही मानना है कि वर्तमान पीढ़ी के बल्लेबाज बेहतर स्पिन गेंदबाजी का सामना नहीं कर रहे हैं।

IND vs WI, India vs West Indies, Warne on Dravid: उन्होंने कहा, यदि आप वर्तमान समय के खेल पर गौर करो तो बल्लेबाजों को तेज गेंदबाजों के बाद कई स्पिनरों का सामना करना पड़ रहा है और वे आसानी से उनसे पार पा लेंगे जबकि नब्बे के दशक के बल्लेबाजों के मामले में ऐसा नहीं था। वार्न ने स्वीकार किया कि उन्होंने कुछ गलतियां की लेकिन मानसिक रूप से मजबूत होने के कारण वह इनसे पार पाने में सफल रहे।

Shane Warne, Rahul Dravid: उन्होंने कहा, अगर सब कुछ अच्छा चल रहा हो तो जीवन में आगे बढ़ना आसान हो जाता है लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि मुश्किल दौर से कैसे पार पाते हैं। मुझे इस बात पर बहुत गर्व है कि मैंने कठिन समय का डटकर सामना किया फिर चाहे वह टेस्ट मैच हो या निजी जिंदगी। उन्होंने कहा, मैं मानसिक रूप से बहुत मजबूत था और मेरी जिंदगी में कुछ भी चल रहा हो उसके बावजूद मैं अपनी क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने में सक्षम था।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick