Cricket
ICC World Cup 2027 के वेन्यू का हुआ खुलासा, इन 8 जगहों पर होंगे मैच!

ICC World Cup 2027 के वेन्यू का हुआ खुलासा, इन 8 जगहों पर होंगे मैच!

ICC World Cup 2027
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2027 की मेजबानी साउथ अफ्रीका, ज़िम्बाब्वे और नामीबिया करेगा। वर्ल्ड कप में 8 वेन्यू का खुलासा हुआ है।

क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप 2027 की मेजबानी साउथ अफ्रीका, ज़िम्बाब्वे और नामीबिया करेगा । 14 देशों के बीच टूर्नामेंट में कुल 54 मैच खेले जाएंगे। वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियां जोरों पर हैं। अब इसके वेन्यू को लेकर खुलासा हुआ है कि मैच कहां पर होंगे।

दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे को मेजबान देश होने के चलते सीधे वर्ल्ड कप में एंट्री मिलेगी जबकि नामीबिया को क्वालीफायर में खेलना होगा और क्वालीफाई करना होगा।

ICC World Cup 2027 Venues

न्यूज रिपोर्ट ने दक्षिण अफ़्रीकी में होने वाले वर्ल्ड कप के मैचों के वेन्यू को लेकर खुलासा किया है। रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण अफ्रीका में वांडरर्स स्टेडियम, सुपरस्पोर्ट पार्क, न्यूलैंड्स, बोलैंड पार्क, किंग्समीड, सेंट जॉर्जेस पार्क, बफ़ेलो पार्क और मैंगौंग ओवल में मैच आयोजित होंगे।

रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि होटल की व्यवस्था, एयरपोर्ट्स की दूरी जैसे कारणों से बेनोनी, जेबी मार्क्स ओवल और डायमंड ओवल को मेजबानी नहीं मिली है।

यह भी देखेंRR vs GT: शुभमन गिल पर जुर्माना लगेगा? मैच में अंपायर के फैसले पर दिखाया गुस्सा

सीएसए के सीईओ फोलेत्सी मोसेकी के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया, “हमारे पास 11 ICC-मान्यता प्राप्त वेन्यू हैं, इसलिए 3 को छोड़ना कठिन था, लेकिन बहुत सी चीजों पर ध्यान दिया गया। प्रैक्टिस के लिए ग्राउंड्स का भी महत्वपूर्ण मामला है।”

Editors pick