Cricket
Richest Athlete 2022: ये हैं दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों की लिस्ट, Virat Kohli – MS Dhoni जैसे क्रिकेटर भी नहीं बना पाए जगह

Richest Athlete 2022: ये हैं दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों की लिस्ट, Virat Kohli – MS Dhoni जैसे क्रिकेटर भी नहीं बना पाए जगह

Richest Athlete 2022: जानिए कोन से खिलाड़ी बने 2022 के रिचेस्ट एथलीट्स
Richest Athlete 2022: हाल ही में Wealthy Gorilla ने इस साल के सबसे अमीर एथलीट्स की लिस्ट जारी की है। बास्केटबॉल आइकन माइकल जॉर्डन (Michael Jordan) मेस्सी (Messi) और रोनाल्डो (Ronaldo)को पीछे छोड़ते हुए इस साल के रिचेस्ट एथलीट बन गये हैं। गौरतलब है की इस टॉप 30 की लिस्ट में एक भी क्रिकेटर का […]

Richest Athlete 2022: हाल ही में Wealthy Gorilla ने इस साल के सबसे अमीर एथलीट्स की लिस्ट जारी की है। बास्केटबॉल आइकन माइकल जॉर्डन (Michael Jordan) मेस्सी (Messi) और रोनाल्डो (Ronaldo)को पीछे छोड़ते हुए इस साल के रिचेस्ट एथलीट बन गये हैं। गौरतलब है की इस टॉप 30 की लिस्ट में एक भी क्रिकेटर का नाम शामिल नही है। विराट कोहली (Virat Kohli) से लेकर महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni) टॉप 30 अमीर खिलाड़ियों की इस लिस्ट में शामिल नहीं है।

Richest Athlete 2022: माइकल जॉर्डन बने 2022 के रिचेस्ट एथलीट 

58 वर्षीय अमेरिकी सुपरस्टार माइकल जॉर्डन (Michael Jordan) के शानदार कारनामों ने हमेशा के लिए खेल उपलब्धियों की इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज कर लिया है। माइकल जॉर्डन ने शिकागो बुल्स के साथ अपने उल्लेखनीय खेल करियर के दौरान छह एनबीए चैंपियनशिप जीती और 15 एनबीए सीज़न के दौरान पांच एनबीए एमवीपी पुरस्कार भी अपने नाम किए हैं।

यह भी देखें- IND vs SA: Virat Kohli को लेकर कोच Rahul Dravid ने दी अच्छी खबर, तीसरे टेस्ट में करेंगे वापसी

Richest Athlete 2022: टोप 30 में एक भी क्रिकेटर शामिल नहीं 

Wealthy Gorilla के अनुसार इस साल की लिस्ट में स्टार गोल्फर टाइगर वुड पांच वें नंबर पर हैं, वहीं रोनाल्डो (Ronaldo) को पीछे छोड़ते हुए मेसी (Messi) सबसे अमीर फुटबॉलर बन गए हैं। जहां वो ओवरऑल लिस्ट में 8वें पाएदान पर हैं वहीं क्रिस्टियानो रोनाल्डो 12वें नंबर पर काबिज हैं। आपको बतां दें, कि कोई भी क्रिकेटर इस लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना सका है।

Wealthy Gorilla ने खिलाड़ीयों के नेट वर्थ अनुमानों का उपयोग करते हुए टोप 30 रिचेस्ट एथलीट्स को निर्धारित करने के लिए फोर्ब्स और ‘सेलिब्रिटी नेट वर्थ’ से भी डेटा लिया है। प्रकाशन के अनुसार ये रहें टोप 10:

10. माइकल शूमाकर (रेसिंग ड्राइवर): लगभग 45 Crore INR

9. मैजिक जॉनसन (बास्केटबॉल): लगभग 45 Crore INR

8. लियोनेल मेस्सी (फुटबॉल): 45 Crore INR

7. जूनियर ब्रिजमैन (बास्केटबॉल): 45 Crore INR

6. एडी जॉर्डन (रेसिंग ड्राइवर): 45 Crore INR

5. टाइगर वुड्स (गोल्फ): लगभग 60 Crore INR

4. अन्ना कास्परज़क (ड्रेसेज राइडर): लगभग 75 Crore INR

3. आयन टिरिएक (टेनिस और आइस हॉकी): 89 Crore INR

2. विंस मैकमोहन (कुश्ती): I60 Crore INR

1. माइकल जॉर्डन (बास्केटबॉल): 220 Crore INR

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick