Cricket
‘घबराने की बात नहीं’, चोटिल मयंक यादव को लेकर यश ठाकुर ने दिया बड़ा अपडेट

‘घबराने की बात नहीं’, चोटिल मयंक यादव को लेकर यश ठाकुर ने दिया बड़ा अपडेट

लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव गुजरात टाइटंस के खिलाफ महज एक ओवर डालकर ही मैदान से बाहर लौट गए थे।

लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए मैच में पहला ओवर डालने के बाद ही मैदान से बाहर चले गए। इससे फ्रेंचाइजी समेत सभी फैंस को भी झटका लगा। मयंक को इस बीच चोट लगने की खबर सामने आई और इसके बाद वे मैच में नहीं नजर आए।

जीटी के खिलाफ एक ओवर में पेस सनसनी मयंक यादव ने 13 रन दिए और इस दौरान उनकी गति में भी कमी दिखाई दी थी। मैदान छोड़ने से पहले मयंक ने अपने इस ओवर में 3 चौके दिए। हालांकि, मैच के बाद मयंक यादव को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया।

कोई गंभीर समस्या नहीं

एलएसजी के लिए 5 विकेट चटकाने वाले यश ठाकुर ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में मयंक यादव को लेकर अपडेट दिया। यश ने कंफर्म किया कि मयंक को कोई गंभीर चोट नहीं है और वह अब ठीक हो गए हैं।

मयंक पिछले मुकाबलों में एलएसजी के लिए असाधारण प्रदर्शन करते नजर आए हैं। उन्होंने पिछले 2 मैचों में 41 रन देते हुए 6 विकेट चटकाए हैं। मयंक के बारे में अपडेट देते हुए यश ठाकुर ने कहा। “वह अब बिल्कुल ठीक है। घबराने की कोई बात नहीं।”

यह भी देखेंः LSG के यश ठाकुर IPL में 5 विकेट हॉल चटकाने वाले 5वें अनकैप्ड खिलाड़ी बने

यह भी देखेंः यश ठाकुर के पंजे से टूटी GT की कमर, बने मैच के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर

यह भी देखेंः लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा बड़ा झटका, IPL 2024 का सबसे तेज गेंदबाज चोटिल!

यश ने बताया कि मयंक के बाहर चले जाने के बाद केएल ने उनसे कहा, “शायद यह आपका दिन है और आप हमारे लिए मैच जीत सकते हैं। बस विश्वास करें और बाहरी चीजों के बारे में न सोचें क्योंकि यह हमारे हाथ में नहीं है।”

Editors pick