Cricket
यश ठाकुर के पंजे से टूटी GT की कमर, बने मैच के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर

यश ठाकुर के पंजे से टूटी GT की कमर, बने मैच के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर

Yash Thakur
Yash Thakur Five Wicket haul in IPL: गुजरात टाइटंस के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज यश ठाकुर ने 5 विकेट चटकाए।

यश ठाकुर ने आज गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी, उन्होंने आईपीएल में अपना पहला फाइव विकेट हॉल किया। ये आईपीएल सीजन 17 में अभी तक हुए मैचों में सबसे अच्छे स्पेल में से एक है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात को 33 रनों से मात दी, यश ठाकुर प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए।

यश ठाकुर ने सबसे पहले गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल को बोल्ड किया, अंदर आती इस शानदार गेंद पर गिल जज नहीं कर पाए और गेंद सीधा विकेट को उड़ाती हुई गई। इसके बाद यश ठाकुर ने विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान को आउट किया। उन्होंने नूर अहमद को आउट करके अपना फाइव विकेट हॉल किया, ये पारी का आखिरी विकेट था।

LSG vs GT: लखनऊ सुपर जायंट्स की गुजरात पर पहली जीत

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रन बनाए। मार्कस स्टोइनिस ने 43 गेंदों में 58 रन बनाए, इस पारी में 4 चौके और 2 छक्के जड़े। उमेश यादव और दर्शन नालकंडे ने 2-2 विकेट चटकाए।

यह भी देखेंLSG vs GT: केन विलियमसन को देख फैंस को याद आए WWE स्टार अंडरटेकर

लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस 130 रनों पर ढेर हो गई। यश ठाकुर ने 5 विकेट लिए, क्रुणाल पांड्या ने भी 3 विकेट्स चटकाए। क्रुणाल ने 4 ओवरों में सिर्फ 11 रन ही दिए। लखनऊ ने गुजरात को 33 रनों से हराया, ये आईपीएल इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स की गुजरात टाइटंस पर पहली जीत है। इससे पहले खेले गए सभी 4 मैच गुजरात टाइटंस ने जीते थे।

Editors pick