Cricket
IND vs ENG 3rd Test में धुर्व जुरेल और सरफराज खान का डेब्यू कन्फर्म? प्रैक्टिस सेशन से मिला बड़ा अपडेट

IND vs ENG 3rd Test में धुर्व जुरेल और सरफराज खान का डेब्यू कन्फर्म? प्रैक्टिस सेशन से मिला बड़ा अपडेट

IND vs ENG 3rd Test में धुर्व जुरेल और सरफराज खान का डेब्यू कन्फर्म?
IND vs ENG 3rd Test: टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में धुर्व जुरेल ने सेंट्रल विकेट पर विकेटकीपिंग का अभ्यास भी किया है।

IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट राजकोट में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में कई बदलाव होने की उम्मीद है। विकेटकीपर धुर्व जुरेल इस टेस्ट से टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह केएस भारत की जगह लेंगे। ऐसा सच होता भी दिखा रहा है, क्योंकि प्रैक्टिस सेशन में धुर्व जुरेल ने विकेटकीपिंग का अभ्यास भी किया है।

यह भी पढ़ें: अपने 100वें टेस्ट में पूरी ताकत झोंकेंगे बेन स्टोक्स, गेंदबाजी पर भी लौटे इंग्लिश कप्तान

भारतीय टीम ने आज राजकोट के मैदान पर सुबह प्रैक्टिस की है। कल टीम राजकोट पहुंची थी। आज हुए प्रैक्टिस सेशन में धुर्व जुरेल ने विकेटकीपिंग का अभ्यास किया, जबकि उनके साथ स्लिप में सरफराज खान और दूसरी स्लिप में यशस्वी जयसवाल ने कैचिंग प्रैक्टिस की। वहीं रजत पाटीदार गली में नजर आए। इस तस्वीर को देखकर लग रहा है कि क्या भारत इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में अपने नए विकेटकीपर को लॉन्च के लिए तैयार है? वहीं सरफराज खान के डेब्यू की भी उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: ‘खिलाड़ी गलत संकेत क्यों दे रहे हैं?’ BCCI अधिकारी ने केएल राहुल की फिटनेस पर उठाए सवाल

केएस भरत के प्रदर्शन से नाखुश सिलेक्टर्स

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई केएस भारत के प्रदर्शन से खुश नहीं है। एक बीसीसीआई सूत्र ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को कहा, “भरत अपने मौकों को भुना नहीं पा रहे हैं। दूसरी ओर, जुरेल युवा हैं, वह नेट्स में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और भविष्य में उनसे बहुत उम्मीदें हैं। जुरेल ने उत्तर प्रदेश के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। इंडिया-ए और IPL में राजस्थान रॉयल्स से खेलते हुए भी उन्होंने प्रभावित किया है। जुरेल को राजकोट में टेस्ट डेब्यू मिल भी सकता है।”

धुर्व जुरेल के आंकड़े

बात दें कि 23 साल के ध्रुव जुरेल ने अब तक इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है। 15 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम 46.47 की औसत से 790 रन बनाए हैं। उनके नाम एक सेंचुरी और 5 फिफ्टी हैं।

Editors pick