Cricket
DC vs SRH IPL 2021: ऋषभ पंत की DC या केन विलियमसन की SRH, कौन आगे है? कितने बार हुआ है इन दोनों टीमों का आमना-सामना

DC vs SRH IPL 2021: ऋषभ पंत की DC या केन विलियमसन की SRH, कौन आगे है? कितने बार हुआ है इन दोनों टीमों का आमना-सामना

DC vs SRH IPL 2021: Rishab Pant की DC या Kane Williamson की SRH, कौन आगे है? – Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad Head to Head stats
DC vs SRH IPL 2021: ऋषभ पंत की DC या केन विलियमसन की SRH, कौन आगे है? कितने बार हुआ है इन दोनों टीमों का आमना-सामना : आईपीएल 2021 के दूसरे लेग में दिल्ली कैपिटल्स बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। डीसी और एसआरएच का मुकाबला 22 सितंबर को दुबई […]

DC vs SRH IPL 2021: ऋषभ पंत की DC या केन विलियमसन की SRH, कौन आगे है? कितने बार हुआ है इन दोनों टीमों का आमना-सामना : आईपीएल 2021 के दूसरे लेग में दिल्ली कैपिटल्स बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। डीसी और एसआरएच का मुकाबला 22 सितंबर को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। ये इस सीजन का 33वां मैच होगा। DC vs SRH IPL 2021, Rishabh Pant, Kane Williamson, Head to Head stats

पहले लेग में हुए दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले में ऋषभ पंत की टीम ने सुपर ओवर में 2 विकेट से जीत हासिल की थी। केन विलियमसन एंड कंपनी दूसरे हाफ में इसका बदला लेना चाहेगी। डीसी ने अब तक खेले अपने 8 मुकाबलों में 6 मैच जीते है, जबकि एसआरएच 7 मैचों में सिर्फ एक मुकाबला ही जीत सकी है।

Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad head to head

कैपिटल्स और सनराइजर्स आईपीएल में कुल 19 बार एक दूसरे के आमने-सामने आ चुके हैं। दोनों टीमों के अब तक के रिकॉर्ड्स को देखा जाए तो हैदराबाद की टीम ने 11 बार जीत हासिल की है, जबकि 8 मैचों में दिल्ली ने जीत का स्वाद चखा है।

Overall Head to head stats

कुल मैच – 19

सनराइजर्स हैदराबाद जीता – 11

दिल्ली कैपिटल्स – 8

SRH vs DC Head to Head Stats

Date Winner Winning margin Venue
25-Apr-2021 Delhi Capitals Super Over (2 Wickets) Chennai
8-Nov-2020 Delhi Capitals 17 runs Abu Dhabi
29-Sep-2020 Sunrisers Hyderabad 15 Runs Abu Dhabi
27-Sep-2020 Sunrisers Hyderabad 88 Runs Dubai
8-May-2019 Delhi Capitals 2 Wickets Vizag
14-Apr-2019 Delhi Capitals 39 runs Hyderabad
5-Apr-2019 Sunrisers Hyderabad 5 Wickets Delhi
10-May-2018 Sunrisers Hyderabad 9 Wickets Delhi
5-May-2018 Sunrisers Hyderabad 7 Wickets Hyderabad
2-May-2017 Delhi Daredevils 6 Wickets Delhi
19-Apr-2017 Sunrisers Hyderabad 15 Runs Hyderabad
20-May-2016 Delhi Daredevils 6 Wickets Raipur
12-May-2016 Delhi Daredevils 7 Wickets Hyderabad
9-May-2015 Sunrisers Hyderabad 6 Runs Raipur
18-Apr-2015 Delhi Daredevils 4 Runs Visakhapatnam
10-May-2014 Sunrisers Hyderabad 8 Wickets Delhi
25-Apr-2014 Sunrisers Hyderabad 4 Runs Dubai
4-May-2013 Sunrisers Hyderabad 6 Wickets Hyderabad
12-Apr-2013 Sunrisers Hyderabad 3 Wickets Delhi

Head to head stats in UAE

DC vs SRH IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद यूएई में भी दिल्ली कैपिटल्स पर हावी रहे हैं। यहां खेले गए 4 मैचों में एसआरएच में 3 मुकाबले जीते हैं, जबकि डीसी सिर्फ एक ही मैच जीतने में कामयाब हो पाई है।

यूएई में खेले कुल मैच – 4

सनराइजर्स हैदराबाद ने जीते – 3

दिल्ली कैपिटल्स ने जीते – 1

दोनों टीमों के स्क्वाड

दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (कप्तान), श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, अवेश खान, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, पृथ्वी शॉ, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, क्रिस वोक्स, एनरिक नॉर्टजे , स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपल पटेल, लुकमान हुसैन मेरीवाला, एम सिद्धार्थ, टॉम कुरेन, सैम बिलिंग्स, प्रवीण दुबे, विष्णु विनोद।

सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन, डेविड वार्नर, अभिषेक शर्मा, बासिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी नटराजन, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, विराट सिंह , प्रियम गर्ग, मिशेल मार्श, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, केदार जाधव, मुजीब-उर-रहमान, जगदीश सुचित, शेरफेन रदरफोर्ड।

ये भी पढ़ें – IPL 2021: वरुण चक्रवर्ती के प्रदर्शन से खुश Virat Kohli, कहा – हमारी टीम के लिए अच्छी खबर, देखें क्या कुछ बोले कोहली

DC vs SRH IPL 2021, Rishabh Pant, Kane Williamson, Head to Head stats

Editors pick