Cricket
Covid 19: Rishabh Pant का मोटिवेशनल मैसेज, कहा लड़ाई में हम साथ, Dont Give Up

Covid 19: Rishabh Pant का मोटिवेशनल मैसेज, कहा लड़ाई में हम साथ, Dont Give Up

Covid 19: Rishabh Pant का मोटिवेशनल मैसेज, कहा लड़ाई में हम साथ, Dont Give Up
Covid 19: Rishabh Pant का मोटिवेशनल मैसेज, कहा लड़ाई में हम साथ, Dont Give Up: भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने अपना प्रकोप मचा रखा है, इस समय भारत में अन्य देशों की तुलना में स्थिति ज्यादा खराब नजर आ रही है. इस संक्रमण का असर क्रिकेट जगत पर भी पड़ा है, भारत […]

Covid 19: Rishabh Pant का मोटिवेशनल मैसेज, कहा लड़ाई में हम साथ, Dont Give Up: भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने अपना प्रकोप मचा रखा है, इस समय भारत में अन्य देशों की तुलना में स्थिति ज्यादा खराब नजर आ रही है. इस संक्रमण का असर क्रिकेट जगत पर भी पड़ा है, भारत में क्रिकेट लीग (IPL 2021) समेत अन्य खेलों के आयोजन को भी रोकना पड़ा है, वहीं कई क्रिकेटर्स और प्लेयर्स इस संकट की घड़ी में आर्थिक मदद भी पहुंचा रहे हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से प्लेयर्स अपने फैंस से जुड़े रहते हैं, और इसी के माध्यम से लोगों तक सकारात्मक और पॉजिटिव मैसेज पहुंचाते हैं. भारतीय क्रिकेटर और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रिषभ पंत ने इस संकट के समय में फैंस से हार नहीं मानने की अपील की. उन्होंने इस मोटिवेशनल पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया.

हार नहीं मानना, मिलकर साथ लड़ेंगे – रिषभ पंत

रिषभ पंत ने इंग्लिश की मशहूर मोटिवेशनल लाइन को अपने फैंस संग साझा किया, उन्होंने लिखा, when the going gets tough, the tough get going. मतलब जब स्थिति अधिक मुश्किल हो जाती है, तब मजबूत लोग स्थिति का सामना करने के लिए अधिक मेहनत से कार्य करते हैं. रिषभ पंत ने इसके साथ लिखा, हम इस लड़ाई में एकसाथ है, सुरक्षित रहें और मुस्कुराते रहें. हार नहीं मानना है (Dont Give Up).

भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज रिषभ पंत इंग्लैंड दौरे पर जाने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं, वह गुरुवार से पहले मुंबई में बने बीसीसीआई के बायो बबल में शिफ्ट कर जाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant)

मुंबई में भारतीय टीम 10-12 दिन के क्वारंटाइन में रहने के बाद 2 जून को इंग्लैंड पहुंच जाएगी. इंग्लैंड पहुंचकर भारतीय क्रिकेट टीम 4 दिनों के सख्त क्वारंटाइन में रहेगी, और उसके बाद अभ्यास शुरू कर सकेगी.

Editors pick