Cricket
T20 World Cup: Team India में होगा बड़ा बदलाव, Virat Kohli की टीम को अलविदा कहने को तैयार Ravi Shastri ; क्या Rahul Dravid होंगे अगले कोच?

T20 World Cup: Team India में होगा बड़ा बदलाव, Virat Kohli की टीम को अलविदा कहने को तैयार Ravi Shastri ; क्या Rahul Dravid होंगे अगले कोच?

T20 World Cup: Team India में होगा बड़ा बदलाव, Virat Kohli की टीम को अलविदा कहने को तैयार Ravi Shastri ; क्या Rahul Dravid होंगे अगले कोच?
T20 World Cup: Team India में होगा बड़ा बदलाव, Virat Kohli की टीम को अलविदा कहने को तैयार Ravi Shastri ; क्या Rahul Dravid होंगे अगले कोच? – टीम इंडिया में T20 वर्ल्ड कप के बाद बहुत बड़ा बदलाव होने वाला है। मुख्य कोच रवि शास्त्री, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर, गेंदबाजी कोच भरत अरूण और […]

T20 World Cup: Team India में होगा बड़ा बदलाव, Virat Kohli की टीम को अलविदा कहने को तैयार Ravi Shastri ; क्या Rahul Dravid होंगे अगले कोच? – टीम इंडिया में T20 वर्ल्ड कप के बाद बहुत बड़ा बदलाव होने वाला है। मुख्य कोच रवि शास्त्री, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर, गेंदबाजी कोच भरत अरूण और फील्डिंग कोच आर. श्रीधर UAE में होने वाले T20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम से अलग होना चाहते हैं। बता दें, इन सभी का करार T20 विश्व कप तक का ही है। अगर रवि शास्त्री टी-20 विश्व कप के बाद जाते हैं तो भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ कोच के लिए पहली पसंद होंगे। BCCI, Rahul Dravid, Ravi Shastri, T20 World Cup, Team India, rahul dravid new coach, ravi shastri retirement 

ये भी पढ़ें- Ind vs Eng 2nd Test Playing 11 live: पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं शार्दुल ठाकुर, क्या अश्विन को मिलेगी जगह? शाम 5:30 बजे विराट कोहली कर सकते हैं खुलासा- Follow live updates

  • BCCI ने मुख्य कोच की नौकरी के लिए अधिकतम आयु सीमा 60 निर्धारित की है।
  • 59 साल की उम्र में शास्त्री के पास केवल एक और साल टीम का नेतृत्व करने का मौका होगा। इसलिए बीसीसीआई और मुख्य कोच दोनों ही अन्य विकल्प तलाशने के लिए तैयार हैं।
  • बीसीसीआई के संकेत यह भी बताते हैं कि बोर्ड अब शास्त्री के साथ टीम का भविष्य नहीं देख रहा है।

टी-20 विश्व कप के बाद बीसीसीआई नए मुख्य कोच के लिए आवेदन आमंत्रित करेगा। बोर्ड के पास एक क्रिकेट समिति है जो शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का इंटरव्यू करेगी और भारत के नए कोचिंग स्टाफ का चयन करेगी।

शास्त्री ही नहीं, बल्कि फील्डिंग कोच आर श्रीधर, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर भी भारतीय टीम में अपनी भूमिका को खत्म करना चाहते हैं। तीनों पहले ही कई आईपीएल टीमों के साथ चर्चा कर चुके हैं।

रवि शास्त्री को पहली बार 2014 में टीम का मैनेजर बनाया गया था। वह 2016 टी 20 विश्व कप तक इस भूमिका में थे। अनिल कुंबले के कार्यकाल के बाद शास्त्री को 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान से हार के बाद टीम इंडिया का कोच बनाया गया था।

कुछ अधिकारियों ने कोच के लिए राहुल द्रविड़ को सर्वश्रेष्ठ विकल्प माना है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज अभी हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ दौरे पर मुख्य कोच थे। द्रविड़ जिन्होंने अंडर-19 और ‘ए’ टीमों और एनसीए के साथ काफी काम किया है। टीम में कई खिलाड़ियों से परिचित हैं और अगर वह कोच के लिए आवेदन करते हैं तो वह सबसे फेवरेट होंगे। एनसीए से द्रविड़ का अनुबंध सितंबर में ही समाप्त हो रहा है।

BCCI, Rahul Dravid, Ravi Shastri, T20 World Cup, Team India, rahul dravid new coach, ravi shastri retirement 

Editors pick