Cricket
T20 world cup : जानिए क्यों भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाला मैच होगा वर्चुअल क्वार्टर फाइलन, ये हैं तीन वजहें

T20 world cup : जानिए क्यों भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाला मैच होगा वर्चुअल क्वार्टर फाइलन, ये हैं तीन वजहें

T20 world cup : जानिए क्यों भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाला मैच होगा वर्चुअल क्वार्टर फाइलन, ये हैं तीन वजहें
T20 world cup, India vs Pakistan, IND vs NZ, India vs New Zealand: पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 के ग्रुप 2 में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल की। वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी […]

T20 world cup, India vs Pakistan, IND vs NZ, India vs New Zealand: पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 के ग्रुप 2 में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल की। वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। पाकिस्तान की टीम इस जीत के साथ ग्रुप 2 में चार अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है और अब उसकी नजरें सेमीफाइनल में जगह पक्की करने पर होंगी। हालांकि, पाकिस्तान के लगातार मैच जीतने से भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के लिए टूर्नामेंट में बने रहने के लिए चीजें मुश्किल होने वाली हैं। ऐसे में दोनों टीमों के लिए आगे के मैचों को जीतना काफी जरुरी हो गया है। चलिए आपको उन तीन कारणों के बारे में बताते हैं कि जिसकी वजह से भारत और न्यूजीलैंड के बीच 31 अक्टूबर को होने वाला मैच वर्चुअल क्वार्टर फाइनल जैसा होगा।

 

भारत – न्यूजीलैंड की टीम लगातार दूसरा मैच नहीं हारना चाहेगी
T20 world cup, India vs Pakistan, IND vs NZ, India vs New Zealand: भारत को टी20 वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन पहले ही मैच में पाकिस्तान की टीम ने भारत को 10 विकेट से हराकर सबको चौंका दिया। पहला मैच हारने के बाद अब भारत की नजरें वापसी करने पर होंगी। टीम का अगला मैच न्यूजीलैंड से 31 अक्टूबर को होगा और इस मैच में भारतीय टीम अपना सब कुछ झोंकने के लिए उतरेगी। क्योंकि एक और मैच में हार का मतलब टूर्नामेंट जीतने की उम्मीद धुंधली हो जाएंगी। वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले बड़ा झटका लगा। टीम के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। अपने पहले मैच में कीवी टीम ने पाकिस्तान को कड़ी टक्कर दी, लेकिन टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी में औसत प्रदर्शन के कारण जीत हासिल नहीं कर सकी। न्यूजीलैंड की टीम रविवार को भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले को जीतने की भरपूर कोशिश करने उतरेगी।

भारत के बचे हुए मुकाबलों –

Oct 31 vs NZ

03 Nov vs AFG

05 Nov vs Scotland

08 Nov vs Namibia

न्यूजीलैंड के बचे हुए मैच –

Oct 31 vs IND

Nov 03 vs SCO

Nov 05 vs NAM

Nov 07 vs AFG

2- पाकिस्तान की टीम की नजरें सेमीफाइनल पर, भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरे स्थान के लिए लड़ाई
पाकिस्तान की टीम ने टूर्नामेंट की दो सबसे पसंदीदा और खतरनाक टीमों को हराकर अपनी दावेदारी पेश की है। बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तान टीम की नजरें अपने आगे के तीनो मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की करने पर होंगी। ग्रुप 2 में मौजूद भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे स्थान पर पहुंचने के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। दोनों टीमों अपने बाकी के बचे मैचों को जीतना चाहेंगी। हालांकि, ग्रुप 2 में मौजूद अफगानिस्तान भी इन टीमों को हराने के दम रखती है, ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भी सतर्क होकर खेलना होगा।

पाकिस्तान के बचे हुए मैच –

29 Oct vs AFG

02 Nov vs NAM

07 Nov vs SCO

 

Super 12 Group 2 Mat Won Lost Tied NR Pts NRR
Pakistan 2 2 0 0 0 4 +0.738
Afghanistan 1 1 0 0 0 2 +6.500
Namibia 0 0 0 0 0 0 0.000
New Zealand 1 0 1 0 0 0 -0.532
India 1 0 1 0 0 0 -0.973
Scotland 1 0 1 0 0 0 -6.500

India vs New Zealand, Virat Kohli vs Kane williamson, IND vs NZ live- 

ये भी पढ़ें- Pakistan vs New Zealand Highlights: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराया, दौरा रद्द करने का लिया बदला

रविवार को जो टीम मैच हारी, उसका सेमीफाइनल में पहुंचना हो जाएगा मुश्किल
IND vs NZ live, Virat Kohli vs Kane williamson: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला मैच टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। क्योंकि जो भी टीम इस मैच में हारेगी, उसके लिए आगे के मैचों को जीतना बहुत ही जरुरी हो जाएगा, लेकिन उसके बाद भी टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बहुत कम होंगी। वहीं जीतने वाली टीम के लिए राहें थोड़ा आसान हो जाएंगी। दोनों ही टीमें अपने रविवार के मुकाबले के बाद स्कॉटलैंड, अफगानिस्तान और नामीबिया से खेलते हुईं नजर आएंगी। हालांकि, इन तीनों टीमों के पास बड़े टूर्नामेंट में खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है, इसके बावजूद भारत और न्यूजीलैंड की टीमें अपने आगे के सभी मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने की पूरी कोशिश करेंगी।

 

Also read: T20 World Cup Points Table: Pakistan consolidates top spot in Group…

Editors pick