Cricket
T20 World Cup के लिए Sachin Tendulkar ने SuryaKumar को बताया मुख्य खिलाड़ी, जानिए क्या स्पेशल संदेश दिया

T20 World Cup के लिए Sachin Tendulkar ने SuryaKumar को बताया मुख्य खिलाड़ी, जानिए क्या स्पेशल संदेश दिया

T20 World Cup के लिए Sachin Tendulkar ने SuryaKumar Yadav को बताया मैन प्लेयर, IPL 2021 में आखिरी मैच जीतने के बावजूद Mumbai Indians टूर्नामेंट से बाहर
T20 World Cup, IPL 2021:  मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के मेंटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) को एक खास संदेश दिया है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि सचिन ने वर्ल्ड कप को लेकर सूर्यकुमार को टीम इंडिया मैन प्लेयर भी माना है। वर्ल्ड कप […]

T20 World Cup, IPL 2021:  मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के मेंटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) को एक खास संदेश दिया है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि सचिन ने वर्ल्ड कप को लेकर सूर्यकुमार को टीम इंडिया मैन प्लेयर भी माना है। वर्ल्ड कप से पहले सचिन की शुभकामनाएं और खास संदेश मिलना किसी भी खिलाड़ी के लिए बहुत अच्छी बात होती है।

मुंबई टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लीग का अपना आखिरी मैच खेला। इसमें टीम ने 42 रन से जीत तो दर्ज की, लेकिन प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी। मैच में सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने 82 रन की तेज तर्रार पारी खेली। इसके लिए मुंबई इंडियंस टीम मैनेजमेंट ने सूर्यकुमार को ड्रेसिंग रूम का मैन ऑफ द मैच चुना।

T20 World Cup, IPL 2021:  इस पूरे माहौल का एक वीडियो भी मुंबई फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसी वीडियो में सचिन (Sachin Tendulkar) ने सूर्यकुमार यादव को बधाई दी और खास संदेश भी दिया। सचिन ने सूर्या को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑल द बेस्ट कहा। साथ ही कहा कि अब तुम्हारा बहुत अहम रोल होने वाला है। यानि वर्ल्ड कप में सूर्या के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।

वर्ल्ड कप का इंतजार है सूर्यकुमार को
हैदराबाद से जीतने के बावजूद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर रही थी। मैच के बाद सूर्यकुमार ने कहा कि हमारा एक लक्ष्य था। हम बस उसी की तरफ तेजी से भागते रहे। पिच भी अच्छी थी। जीत की तरफ बढ़ते हुए खुशी तो होती ही है। यह एक बहुत बड़ा टूर्नामेंट (T20 World Cup) है। हमने अब तक कुछ नहीं बदला है। प्रोसेस और रुटीन जैसी तमाम चीजें वैसी ही हैं। अब इस बड़े टूर्नामेंट का इंतजार है।

खराब फॉर्म के बाद धमाकेदार पारी से सीजन खत्म किया
सूर्यकुमार के लिए आईपीएल 2021 का फेज-2 अच्छा नहीं रहा, लेकिन उन्होंने आखिरी मैच में धमाकेदार पारी खेलकर आलोचकों को जवाब दिया है। सूर्यकुमार ने हैदराबाद के खिलाफ आखिरी मैच में 40 बॉल पर 82 रन की पारी खेली। वे पूरे सीजन में रोहित शर्मा के बाद सबसे ज्यादा 317 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी रहे हैं। सीजन में उन्होंने 14 मैच में सिर्फ 2 फिफ्टी लगाईं।

Editors pick