Cricket
India Tour of Sri Lanka: Prithvi Shaw और Devdutt Padikkal मामले को लेकर राहुल द्रविड़ की टीम परेशान, BCCI से की यह मांग

India Tour of Sri Lanka: Prithvi Shaw और Devdutt Padikkal मामले को लेकर राहुल द्रविड़ की टीम परेशान, BCCI से की यह मांग

India Tour of Sri Lanka: पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और (Devdutt Padikkal) ​देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal ) मामले को लेकर राहुल द्रविड़ की टीम परेशान, BCCI से की यह मां
India Tour of Sri Lanka: Prithvi Shaw और Devdutt Padikkal मामले को लेकर राहुल द्रविड़ की टीम परेशान, BCCI से की यह मांग: शुभमन गिल की चोट ने सिर्फ इंग्लैंड में टीम इंडिया की चिंता नहीं बढ़ाई है, बल्कि श्रीलंका दौरे पर गई दूसरी टीम भी इससे परेशान है। दरअसल, इंग्लैंड स्थित टीम मैनेजमेंट शुभमन […]

India Tour of Sri Lanka: Prithvi Shaw और Devdutt Padikkal मामले को लेकर राहुल द्रविड़ की टीम परेशान, BCCI से की यह मांग: शुभमन गिल की चोट ने सिर्फ इंग्लैंड में टीम इंडिया की चिंता नहीं बढ़ाई है, बल्कि श्रीलंका दौरे पर गई दूसरी टीम भी इससे परेशान है। दरअसल, इंग्लैंड स्थित टीम मैनेजमेंट शुभमन के रिप्लेसमेंट के तौर पर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को चाहता है। लेकिन चयन समिति ऐसा नहीं चाहती है। दूसरी ओर, श्रीलंका में स्थित टीम मैनेजमेंट इस बारे में BCCI से कम्युनिकेशन की कमी के कारण खुश नहीं है। कोच राहुल द्रविड़ और
उनकी टीम इस बारे में क्लियर कम्युनिकेशन चाहती है।

भारत को श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। उसकी शुरुआत 13 जुलाई से हो जाएगी। बीसीसीआई (BCCI) के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, “भले ही उन्हें यात्रा न करनी पड़े या बीसीसीआई (BCCI) इंग्लैंड में रिप्लेसमेंट नहीं चाहता है तो भी इस बारे में कम से कम बोर्ड को स्पष्ट कर देना चाहिए या मामले को समाप्त कर देना चाहिए।” 

ये भी पढ़ें: India tour of England: भारतीय क्रिकेट में नया विवाद, पृथ्वी शॉ-देवदत्त पडिक्कल को लेकर टीम मैनेजमेंट और सिलेक्टर्स आमने-सामने

India Tour of Sri Lanka: TOI की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड में टीम प्रबंधन ने चेतन शर्मा को एक ईमेल भेजा है। इसमें चयन समिति ने शुभमन गिल के लिए दो रिप्लेसमेंट की मांग की है। एक सलामी बल्लेबाज और एक अन्य बल्लेबाज। रिप्लेसमेंट ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन के रूप में मयंक अग्रवाल का बैकअप होगा। ईश्वरन को भूमिका निभाने के लिए तैयार नहीं माना जाता है और यह दौरा ढाई महीने के लिए है।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2021: ओपनिंग की रेस में विराट कोहली को पीछे छोड़ देंगे केएल राहुल, पूर्व भारतीय ओपनर की भविष्यवाणी

India Tour of Sri Lanka: पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) दोनों अभी भी इंग्लैंड की यात्रा कर सकते हैं। श्रीलंका सीरीज के बाद उन्हें 14 दिन तक क्वारंटीन रहना होगा। इस कारण वहां जाने के बाद भी वो पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाएंगे।

ये भी पढ़ें: IPL Format Change: दो नई टीमों के शामिल होने से अगले साल होगा IPL के फॉर्मेट में बड़ा बदलाव

बीसीसीआई (BCCI) के एक पदाधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा था, ‘‘शुभमन गिल को पिंडली की चोट के कारण पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया है। उन्हें ठीक होने में कम से कम तीन महीने लगेंगे। टीम मैनेजमेंट ने पिछले महीने के अंत में पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा को एक ई-मेल भेजकर यह अनुरोध किया था कि दो और सलामी बल्लेबाजों को यूके भेज दिया जाए।’’

India Tour of Sri Lanka: अब यह देखा जाना बाकी है कि क्या टीम मैनेजमेंट पृथ्वी (Prithvi Shaw) और पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह को भेजने के लिए औपचारिक अनुरोध करते हैं। जय शाह सीनियर सिलेक्शन कमेटी के संयोजक भी हैं।

 

Editors pick