Cricket
One Over Six Sixes: आज ही के दिन Yuvraj Singh ने खेली थी वो ऐतिहासिक पारी, T20 World cup में की थी स्टुअर्ट ब्रॉड की कुटाई; देखें Video

One Over Six Sixes: आज ही के दिन Yuvraj Singh ने खेली थी वो ऐतिहासिक पारी, T20 World cup में की थी स्टुअर्ट ब्रॉड की कुटाई; देखें Video

One Over Six Sixes: आज ही के दिन Yuvraj Singh ने खेली थी वो पारी, T20 World cup 2007 में की थी vs Stuart Broad की कुटाई – Fastest T20 Fifty
One Over Six Sixes: आज ही के दिन Yuvraj Singh ने खेली थी वो ऐतिहासिक पारी, T20 World cup में की थी स्टुअर्ट ब्रॉड की कुटाई; देखें Video – भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए दक्षिण अफ्रीका में खेला गया 2007 का वर्ल्ड टी20 बेहद खास है। पहली बार खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में टीम […]

One Over Six Sixes: आज ही के दिन Yuvraj Singh ने खेली थी वो ऐतिहासिक पारी, T20 World cup में की थी स्टुअर्ट ब्रॉड की कुटाई; देखें Video – भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए दक्षिण अफ्रीका में खेला गया 2007 का वर्ल्ड टी20 बेहद खास है। पहली बार खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने खिताब अपने नाम किया। टीम के लिए युवराज सिंह का लाजवाब प्रदर्शन को हर भारतीय ने अपनी यादों में संजोए रखा है। Yuvraj Singh, Six Ball Six Sixes, T20 World Cup 2007, Yuvraj vs Stuart Broad, Fastest T20 Fifty

आज (रविवार) से 14 साल पहले 19 सितंबर 2007 को युवराज सिंह ने 6 गेंदों में 6 छक्के लगाकर एक ऐतिहासिक पारी खेली थी। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ युवराज ने एक ओवर में लगातार 6 छक्के जड़े थे।

भारत के लिए इस ऑलराउंडर ने 362 के स्ट्राइक रेट से 16 गेंदों में 58 रन जोड़े, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 7 छक्के लगाए। इसी के साथ उन्होंने सिर्फ 12 गेंदों में अर्धशतक बनाकर टी20 फॉर्मेट का सबसे तेज फिफ्टी भी लगाया।

रॉबिन उथ्थप का विकेट गिरने के बाद क्रीज पर मौजूद एमएस धोनी का साथ देने आए युवराज ने 19 ओवर में ये कारनामा कर टीम का टोटल 200 के पार पहुंचा दिया था। जिसके बाद भारत ने इंग्लैंड को 18 रन से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली थी।

जीत के हीरो युवराज सिंह ने अपनी इस पारी के साथ कई रिकॉर्ड दर्ज किए। वो एक वर्ल्ड कप मैच में एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले पहले और इकलौते बल्लेबाज बन गए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

टीम इंडिया के ‘युवराज’ ने साल 2019 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। इस ऑलराउंडर में अपने करियर में भारत के लिए 304 वनडे, 58 टी20 और 40 टेस्ट मैच खेले। Yuvraj Singh, Six Ball Six Sixes, T20 World Cup 2007, Yuvraj vs Stuart Broad, Fastest T20 Fifty, One Over

ये भी पढ़ें – T20 World Cup: Virat Kohli की टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले 2 वॉर्म-अप मैच खेलेगी, जानिए किन 2 टीमों के खिलाफ होंगे मुकाबले

Editors pick