Cricket
IPL 2021 MI vs DC: जल्द ही गेंदबाजी करना शुरू करेंगे Hardik Pandya, टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर BCCI की टेंशन होगी दूर

IPL 2021 MI vs DC: जल्द ही गेंदबाजी करना शुरू करेंगे Hardik Pandya, टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर BCCI की टेंशन होगी दूर

IPL 2021 MI vs DC: हार्दिक पांड्या के गेंदबाजी नहीं करने से चिंतित BCCI, कहा – वह टी20 विश्व कप के अहम खिलाड़ी हैं
IPL 2021 MI vs DC: जल्द ही गेंदबाजी करना शुरू करेंगे Hardik Pandya, टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर BCCI की टेंशन होगी दूर- आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को लेकर बड़ा बयान दिया है। इसने टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर टीम इंडिया और कप्तान विराट कोहली टेंशन बढ़ा […]

IPL 2021 MI vs DC: जल्द ही गेंदबाजी करना शुरू करेंगे Hardik Pandya, टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर BCCI की टेंशन होगी दूर- आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को लेकर बड़ा बयान दिया है। इसने टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर टीम इंडिया और कप्तान विराट कोहली टेंशन बढ़ा दी है। दरअसल, जयवर्धने ने शुक्रवार (1 अक्टूबर) को कहा है कि हार्दिक पंड्या आईपीएल 2021 के बाकी बचे हुए मैचों में गेंदबाजी नहीं करेंगे। वे सिर्फ बतौर बल्लेबाज ही टीम में खेलते दिखेंगे।

जयवर्धने के बयान को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार दिए जाने के बाद बीसीसीआई के अधिकारियों ने InsideSport.co से बात की। हार्दिक के पूरी तरह फिट नहीं होने से बीसीसीआई अब टी20 विश्व कप से पहले चिंतित है। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को InsideSport.co को बताया, ”यह आदर्श नहीं है। हम चाहते थे कि वह प्रतिस्पर्धी मैचों में गेंदबाजी करे। यह दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि वह टी20 विश्व कप के अहम खिलाड़ी हैं। वह कुछ फिटनेस मुद्दों से गुजर रहे हैं। लेकिन उम्मीद है कि वह पाकिस्तान मैच से ठीक हो जाएगा। यह अच्छा है कि वह नेट्स में गेंदबाजी कर रहा है। हम उसके बारे में स्थिति की निगरानी करेंगे।”

जल्द गेंदबाजी करते दिखेंगे हार्दिक पंड्या
दिल्ली के खिलाफ शनिवार (2 अक्टूबर) को मैच से पहले हार्दिक पंड्या ने फैंस और भारतीय बोर्ड को खुशखबरी दी है। उन्होंने कहा कि मैं पिछले मैच में रन बनाकर जिता पाया तो अच्छा रहा। निजी तौर पर भी मेरे लिए अच्छा रहा। टीम के लिए भी मेरा रन बनाना जरूरी है। शारजाह में हम पहली बार खेल रहे हैं तो प्लान साफ है गेंद दर गेंद सोचेंगे और चुनौती पार कर पाएंगे। अभी हमारे पास विकल्प नहीं है। ऐसी परिस्थति में आपको अपना बेस्ट देने का मौका देते हैं। हम जानते हैं कि यह करो या मरो का मैच है। हम कोशिश करेंगे कि अपना 100 प्रतिशत दें और दो अंक दिला पाएं। गेंदबाजी पर कहा- हां मैं जल्द गेंदबाजी करूंगा।

MI head coach, Mahela Jayawardene, Hardik Pandya bowling, IPL 2021, Hardik Pandya, Team India Squad of World cup, T20 World cup 2021, India at T20 World cup

महेला जयवर्धन ने कहा कि यदि हम ज्यादा जोर देंगे तो हार्दिक पंड्या गेंदबाजी करने से भी मना नहीं करेगा। इसके लिए उसे काफी संघर्ष करना पड़ेगा। ऐसे में हो सकता है कि फिर हमारे सामने उनकी अच्छी बल्लेबाजी को भी खोने का डर रहेगा।

मुंबई इंडियंस ने लीग में अभी 11 में से 5 मैच जीते हैं। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीम को अब अपने बाकी बचे सभी 3 मैच जीतना ही होगा। वहीं, हार्दिक पंड्या ने पिछले ही मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को मैच जिताया था। हार्दिक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आखिर में 30 बॉल पर नाबाद 40 रन की पारी खेली थी।

जयवर्धने के इस बयान ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी। दरअसल, हार्दिक पंड्या को टी-20 के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है। उन्हें बतौर ऑलराउंडर में रखा गया है। ऐसे में यदि वे गेंदबाजी नहीं करते और सिर्फ बल्लेबाजी के दम पर ही प्लेइंग-11 में जगह बनाना चाहते हैं, तो यह थोड़ा मुश्किल फैसला हो सकता है। MI head coach, Mahela Jayawardene, Hardik Pandya bowling, IPL 2021, Hardik Pandya, Team India Squad of World cup, T20 World cup 2021, India at T20 World cup

मुख्य चयनकर्ता और जयवर्धने ने क्या कहा
आलोचनाओं के बाद हाल ही में मुख्य चयनकर्ता ने कहा कि हार्दिक 17 अक्टूबर से UAE और ओमान में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में गेंदबाजी करने के लिए पूरी तरह से फिट हैं। हालांकि, जयवर्धने को ऐसा नहीं लगता। उन्होंने कहा कि मुंबई फ्रेंचाइजी हार्दिक को लेकर भारतीय टीम के ‘थिंक टैंक’ के साथ लगातार संपर्क में हैं। जयवर्धने ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मैच से एक दिन पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘उसने (हार्दिक) लंबे समय से गेंदबाजी नहीं की है, इसलिए हम हार्दिक के लिए बेस्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। हम हार्दिक के मामले में भारतीय टीम मैनेजमेंट से लगातार संपर्क में हैं। ’’

आईपीएल 2021 में फ्लॉप
हार्दिक पंड्या आईपीएल 2021 में फ्लॉप रहें हैं। सिर्फ एक पारी में ही मुंबई को मैच जिताया है। इस सीजन में हार्दिक ने अब तक 9 मैच खेले, जिसमें 13.57 की औसत से सिर्फ 95 रन बनाए हैं। इस दौरान हार्दिक ने 9 मैच में सिर्फ 4 छक्के और 9 चौके लगाए हैं। गेंदबाजी उन्होंने पिछले सीजन से ही नहीं की है। अब जयवर्धने ने भी साफ कर दिया है कि हार्दिक बाकी बचे मैचों में भी गेंदबाजी नहीं करेंगे।

हार्दिक का हाल

  • हार्दिक पंड्या सितंबर 2019 में चोटिल हुए थे। उन्हें पीठ में दर्द की शिकायत थी। इसके बाद अक्टूबर में लंदन में हार्दिक की पीठ की सर्जरी हुई।
  • इस ऑलराउंडर ने 5 अक्टूबर को सफल सर्जरी होने की जानकारी दी थी। हार्दिक ने अपनी फोटो के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थी।
  • पीठ की सर्जरी के बाद करीब एक साल हार्दिक पंड्या क्रिकेट से दूर रहे थे। 22 सितंबर 2019 को हार्दिक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 खेला था।
  • इसके बाद हार्दिक पंड्या ने वापसी करते हुए सबसे पहले आईपीएल 2020 ही खेला था। इसमें उन्होंने 14 मैच खेले, जिसमें एक फिफ्टी लगाते हुए सिर्फ 281 रन बनाए थे।
  • हार्दिक ने 2020 आईपीएल में गेंदबाजी नहीं की थी। इसके बाद उन्हें टीम इंडिया के लिए पहला मैच 27 नवंबर 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे खेला था।
  • मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी की थी। 5 मैच में उन्होंने 3 विकेट लिए थे। इसके बाद पुणे वनडे में भी गेंदबाजी की थी, लेकिन विकेट नहीं मिला।
  • मार्च 2021 में ही हार्दिक को दोबारा चोट उभरने की शिकायत हुई। इस बार उन्होंने सिर्फ 3 महीने का आराम लिया और श्रीलंका दौरे से वापसी की।
  • जुलाई 2021 में हार्दिक ने श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे और एक टी-20 में गेंदबाजी की थी। इसमें उन्होंने सिर्फ 3 ही विकेट लिए थे।
  • सर्जरी के बाद वापसी करते हुए हार्दिक ने तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 18 मैच खेले हैं, जिसमें 38.69 की औसत से 503 रन बनाए हैं। 11 पारियों में गेंदबाजी की, जिसमें सिर्फ 7 विकेट लिए।

MI head coach, Mahela Jayawardene, Hardik Pandya bowling, IPL 2021, Hardik Pandya, Team India Squad of World cup, T20 World cup 2021, India at T20 World cup

Editors pick