Cricket
IPL 2021 Final-CSK vs KKR: Spidercam की वजह से बना था Shubman Gill का अर्धशतक, Dhoni दिखे नाराज- Video

IPL 2021 Final-CSK vs KKR: Spidercam की वजह से बना था Shubman Gill का अर्धशतक, Dhoni दिखे नाराज- Video

IPL 2021 Final-CSK vs KKR: Spidercam की वजह से बना था Shubman Gill का अर्धशतक, Dhoni दिखे नाराज- Video
IPL 2021 Final-CSK vs KKR:कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2021 के लिए खिताबी मुकाबला खेला गया। सीएसके टीम ने जीत के लिए केकेआर के सामने 193 रनों का लक्ष्य सेट किया। केकेआर की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए शुबमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने 91 रन जोड़े। […]

IPL 2021 Final-CSK vs KKR:कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2021 के लिए खिताबी मुकाबला खेला गया। सीएसके टीम ने जीत के लिए केकेआर के सामने 193 रनों का लक्ष्य सेट किया। केकेआर की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए शुबमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने 91 रन जोड़े। दोनों ही बल्लेबाजों को जीवनदान मिले, जिसने एक अच्छी साझेदारी में मदद की। वेंकटेश अय्यर का आसान कैच धोनी ने छोड़ दिया, तो वहीं अंबाती रायुडू द्वारा शुबमन गिल का शानदार कैच पकड़ने के बावजूद उन्हें नॉट आउट दिया गया। इस बार उन्हें स्पाइडर कैमरा (Spidercam in Cricket) ने बचाया।

रविंद्र जडेजा की गेंद पर 27 के स्कोर पर शुबमन गिल ने शॉट मारा, जो हवा में काफी ऊंची गई थी। इस पर अंबाती रायुडू ने शानदार कैच पकड़ा, लेकिन बल्लेबाज क्रीज छोड़कर गया नहीं। टीवी में देखा गया, और पता चला कि गेंद ऊपर मौजूद स्पाइडरकैम पर लगाकर रायुडू के हाथों में आई थी। ऐसे गिल को जीवनदान मिला, और वह अपना अर्धशतक पूरा कर सके।

यह भी पढ़ें – MS Dhoni ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, लिस्ट में दूर-दूर तक नहीं है कोई खिलाड़ी

IPL 2021 Final-CSK vs KKR: अर्धशतक लगाकर लौटे पवेलियन

शुबमन गिल ने इसके बाद अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने रविंद्र जडेजा की गेंद पर चौका मारकर शानदार तरीके से अर्धशतक पूरा किया। हालांकि अर्धशतक बनाकर वह दीपक चाहर की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए। गिल ने 43 गेंदों में 51 रन बनाए।

CSK vs KKR Highlights 2021: 27 रनों से जीती सीएसके

चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 रन बनाए थे। इसमें ओपनर फाफ डु प्लेसिस की 86 रनों की शानदार पारी खेली, और टीम को एक बड़े स्कोर तक लेकर गए। इसके अलावा ऋतुराज (32), रोबिन उथप्पा (31) और मोईन अली (37) ने भी महत्वपूर्ण पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की ओपनिंग जोड़ी (शुबमन गिल और वेंकटेश अय्यर) ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े, और शानदार शुरुआत की। लेकिन पहले विकेट के गिरने के साथ ही सीएसके ने दोबारा केकेआर को संभालने का मौका नहीं दिया। लगातार विकेट गिरने से दबाव में केकेआर टीम के बल्लेबाज निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 165 रन ही बना सकी। इसी के साथ सीएसके टीम ने मैच और दोनों अपने नाम कर लिया।

Editors pick