Cricket
IPL 2021 FINAL LIVE- CSK VS KKR- MS Dhoni ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, लिस्ट में दूर-दूर तक नहीं है कोई खिलाड़ी

IPL 2021 FINAL LIVE- CSK VS KKR- MS Dhoni ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, लिस्ट में दूर-दूर तक नहीं है कोई खिलाड़ी

IPL 2021 FINAL LIVE- CSK VS KKR- MS Dhoni ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, लिस्ट में दूर-दूर तक नहीं है कोई खिलाड़ी
IPL 2021 FINAL LIVE- CSK VS KKR- आईपीएल 2021 के खिताब के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) टीम आमने सामने थी। फाइनल जीतकर धोनी की कप्तानी में सीएसके टीम ने अपना चौथा खिताब जीत लिया। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने टॉस के साथ ही एक […]

IPL 2021 FINAL LIVE- CSK VS KKR- आईपीएल 2021 के खिताब के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) टीम आमने सामने थी। फाइनल जीतकर धोनी की कप्तानी में सीएसके टीम ने अपना चौथा खिताब जीत लिया। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने टॉस के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था। कोलकाता के खिलाफ आईपीएल फाइनल मैच एमएस धोनी का बतौर टी20 कप्तान 300वां मैच था। एमएस धोनी इस रिकॉर्ड को बनाने वाले पहले कप्तान तो है ही, साथ ही इस लिस्ट (Most T20 Matches As Captain) में शामिल दूसरे कप्तान धोनी से काफी पीछे हैं।

IPL 2021 FINAL LIVE- बतौर कप्तान MS Dhoni का 300वां मैच

चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी कप्तानी में नौवीं बार फाइनल में लेकर पहुंचे धोनी के लिए बतौर कप्तान ये 300वां मैच था। एमएस धोनी का कप्तानी में रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने टी20 वर्ल्डकप के पहले संस्करण (2007) में टीम इंडिया को विजयी बनाया। इसके बाद उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभाली, और 2021 समेत धोनी टीम को 4 खिताब जिता चुके हैं। महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया, चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे के लिए कप्तानी कर चुके हैं। आइए जानते हैं उनके रिकॉर्ड किस तरह हैं।

यह भी पढ़ें – विजेता टीम से लेकर ऑरेंज और पर्पल कैप विजेताओं तक, आईपीएल 2021 की पुरस्कार राशि से मालामाल होंगे खिलाड़ी

IPL 2021 FINAL LIVE- एमएस धोनी ने कितना मैच जीते, कितने हारे

  • 1- एमएस धोनी
    कुल मैच (बतौर कप्तान) – 299
    जीते – 176
    हारे – 118
    टाई – 2
    नॉट रिजल्ट – 3

देखिए धोनी के बाद कौन कौन से कप्तान हैं लिस्ट में –

आपको बता दें कि बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाडियों कि लिस्ट में टॉप 5 में से चार भारतीय कप्तान हैं।

  • 2- डैरेन सैमी
    मैच – 208
    जीते – 104
    हारे – 97
    टाई – 2
    नॉट रिजल्ट – 5
  • 3- विराट कोहली
    मैच – 185
    जीते – 91
    हारे – 83
    टाई – 5
    नॉट रिजल्ट – 6
  • 4- गौतम गंभीर 
    मैच – 170
    जीते – 98
    हारे – 70
    टाई – 1
    नॉट रिजल्ट – 1

यह भी पढ़ें -Taliban के राज में पहला टी20 वर्ल्ड कप खेलने उतरेगी अफगानिस्तान की टीम, कप्तान Mohammad Nabi बोले- काम कठिन है लेकिन…

  • 5- रोहित शर्मा
    मैच – 153
    जीते – 94
    हारे – 55
    टाई – 4
    नॉट रिजल्ट – 0

CSK vs KKR Highlights 2021: 27 रनों से जीती सीएसके

चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 रन बनाए थे। इसमें ओपनर फाफ डु प्लेसिस की 86 रनों की शानदार पारी खेली, और टीम को एक बड़े स्कोर तक लेकर गए। इसके अलावा ऋतुराज (32), रोबिन उथप्पा (31) और मोईन अली (37) ने भी महत्वपूर्ण पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की ओपनिंग जोड़ी (शुबमन गिल और वेंकटेश अय्यर) ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े, और शानदार शुरुआत की। लेकिन पहले विकेट के गिरने के साथ ही सीएसके ने दोबारा केकेआर को संभालने का मौका नहीं दिया। लगातार विकेट गिरने से दबाव में केकेआर टीम के बल्लेबाज निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 165 रन ही बना सकी। इसी के साथ सीएसके टीम ने मैच और दोनों अपने नाम कर लिया।

Editors pick