Cricket
Duleep Trophy 2022: दलीप ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इस खिलाड़ी को लगी चोट, बीच मैदान पर बुलानी पड़ी एम्बुलेंस

Duleep Trophy 2022: दलीप ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इस खिलाड़ी को लगी चोट, बीच मैदान पर बुलानी पड़ी एम्बुलेंस

दलीप ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इस खिलाड़ी को लगी चोट, बीच मैदान पर बुलानी पड़ी एम्बुलेंस
Duleep Trophy 2022: सेंट्रल जोन और वेस्ट जोन के बीच खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में एक नया मोड़ आ गया। मैच के दौरान पश्चिम क्षेत्र के मध्यम गति के तेज गेंदबाज चिंतन गजा (Chintan Gaja) के थ्रो से मध्य क्षेत्र के वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) चोटिल हो गए, […]

Duleep Trophy 2022: सेंट्रल जोन और वेस्ट जोन के बीच खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में एक नया मोड़ आ गया। मैच के दौरान पश्चिम क्षेत्र के मध्यम गति के तेज गेंदबाज चिंतन गजा (Chintan Gaja) के थ्रो से मध्य क्षेत्र के वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) चोटिल हो गए, जिसके बाद तुरंत मैदान में एम्बुलेंस बुलानी पड़ी। इस दौरान सिर पर गेंद लगने से वेंकटेश काफी दर्द में दिखे।खेल से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

छक्का लगने से बौखलाए गेंदबाज चिंतन गजा ने वेंकटेश अय्यर के सिर पर मारी थी गेद।

बता दें कि जब गजा की गेंद अय्यर के सिर पर लगी तो इस ऑलराउंडर को मैदान से बाहर आना पड़ा गया। गौरतलब है कि अय्यर कुछ समय के लिए भारतीय टीम का भी हिस्सा रहे हैं, दरअसल उन्होंने गजा की गेद पर छक्का लगाकर खाता खोला और उन्होंने फिर से गजा की ही गेंद को हिट किया, जिसके बाद इस गेदबाज ने अय्यर की ओर बॉल को फेंका जिसके बाद यह बल्लेबाज दर्द से कराहते हुए मैदान पर गिर गया।

वहीं मैदान के बीचों बीच एम्बुलेंस बुलाई गई और स्ट्रेचर भी निकाला गया। जिसके बाद यह 27 साल के अय्यर ने उस समय मैदान से पैदल चलकर बाहर आने का फैसला किया। वहीं अय्यर इस मैच में दुबारा से बल्लेबाजी करने आए लेकिन मात्र 14 रन ही बना सके। इसके बाद अय्यर की जगह अशोक मनेरिया को क्षेत्ररक्षण के लिये लगाया गया।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick