Cricket
पूर्व भारतीय क्रिकेटर पर कोरोना के साथ आया आर्थिक संकट, पैसों को लेकर की अपील

पूर्व भारतीय क्रिकेटर पर कोरोना के साथ आया आर्थिक संकट, पैसों को लेकर की अपील

पूर्व भारतीय क्रिकेटर पर कोरोना के साथ आया आर्थिक संकट, पैसों को लेकर की अपील
पूर्व भारतीय क्रिकेटर पर कोरोना के साथ आया आर्थिक संकट, पैसों को लेकर की अपील: कोरोनावायरस की दूसरी लहर भारत में प्रकोप बनकर आई. क्या छोटा, क्या बड़ा, क्या आमिर क्या गरीब, क्या आमजन और क्या सेलिब्रिटी, सभी लोगों पर इस वायरस ने बुरा प्रभाव डाला है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर को भी संक्रमण ने इस […]

पूर्व भारतीय क्रिकेटर पर कोरोना के साथ आया आर्थिक संकट, पैसों को लेकर की अपील: कोरोनावायरस की दूसरी लहर भारत में प्रकोप बनकर आई. क्या छोटा, क्या बड़ा, क्या आमिर क्या गरीब, क्या आमजन और क्या सेलिब्रिटी, सभी लोगों पर इस वायरस ने बुरा प्रभाव डाला है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर को भी संक्रमण ने इस तरह घेरा है कि उन पर संक्रमण के साथ आर्थिक संकट भी आ गया है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और हैदराबाद के लिए खेलने वाली Sravanthi Naidu के माता पिता इस समय कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं, उनके इलाज में अब तक लाखों रूपये लग चुके हैं. क्रिकेटर पर अब आर्थिक संकट गहराने लगा है, इसको लेकर क्रिकेट से जुड़े लोगों ने ट्विटर पर उनके लिए मदद मांगी.

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच आर श्रीधर ने कोहली हनुमा विहार समेत बीसीसीआई से लगाई मदद की गुहार

भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच और पूर्व क्रिकेटर आर श्रीधर ने ट्विटर पर क्रिकेटर Sravanthi Naidu की मदद को लेकर ट्वीट किया, उन्होंने लिखा – पूर्व भारतीय क्रिकेटर और हैदराबाद से खेलने वाली Sravanthi Naidu के माता पिता कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं, वह अब तक 16 लाख रूपये उनके इलाज में लगा चुकी है. उन्हें अब आर्थिक मदद की जरुरत है. इसके साथ उन्होंने उनकी बैंक डिटेल भी शेयर की, और बीसीसीआई, विराट कोहली और हनुमा विहार को टैग किया. आपको बता दें कि हनुमा विहार विराट कोहली कोरोना महामारी में जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं, और फंड जुटा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Covid 19: Rishabh Pant का मोटिवेशनल मैसेज, कहा लड़ाई में हम साथ, Dont Give Up

महिला क्रिकेटर मिताली राज ने भी आर श्रीधर के पोस्ट को रीट्वीट करते हुए मदद करने की अपील की. वहीं कीटो (विराट कोहली इसी के माध्यम से फंड जुटा रहे हैं). इससे पहले बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा ने भी क्रिकेटर के लिए आर्थिक मदद की अपील की थी. खबर के मुताबिक इसके बाद हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें 3 लाख रूपये की मदद पहुंचाई.

Editors pick