Cricket
पहली बार टीम इंडिया की जर्सी में होगी तीन पट्टी, WTC Final से होगी शुरुआत, BCCI ने किया कन्फर्म

पहली बार टीम इंडिया की जर्सी में होगी तीन पट्टी, WTC Final से होगी शुरुआत, BCCI ने किया कन्फर्म

पहली बार टीम इंडिया की जर्सी में होगी तीन पट्टी, WTC Final से होगी शुरुआत, BCCI ने किया कन्फर्म
Indian Cricket Team Jersey – बीसीसीआई (BCCI) ने आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया कि एडिडास टीम इंडिया का नया किट स्पांसर (Indian Cricket Team Sponsor) होगा। ये करार 2028 तक के लिए हुआ है। पहली बार है जब भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी में तीन पट्टी होगी, बीसीसीआई ने बयान में इसकी पुष्टि की। भारतीय […]

Indian Cricket Team Jersey – बीसीसीआई (BCCI) ने आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया कि एडिडास टीम इंडिया का नया किट स्पांसर (Indian Cricket Team Sponsor) होगा। ये करार 2028 तक के लिए हुआ है। पहली बार है जब भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी में तीन पट्टी होगी, बीसीसीआई ने बयान में इसकी पुष्टि की। भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) में नई जर्सी पहनेगी।

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक बयान में बताया कि एडिडास भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम और अंडर 19 टीम की नई जर्सी, किट को बनाएगा और डिजाइन करेगा। ये करार मार्च 2028 तक के लिए है। एडिडास के पास अधिकारी रहेगा कि वह सभी फॉर्मेट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी डिजाइन करें और बनाए. इसमें टीम के साथ सपोर्टिंग स्टाफ के लिए ट्रेवल और ट्रेनिंग किट भी शामिल रहेगी।

पहली बार टीम इंडिया की जर्सी में पट्टियां

बीसीसीआई ने बताया कि ये करार जून से शुरू हो रहा है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत नई जर्सी पहनेगी। पहली बार होगा जब टीम इंडिया की जर्सी में तीन पट्टियां होगी। आपको बता दें कि इसकी एक झलक भी सामने आई है। दरअसल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए रवाना पहला दल इस नई किट को पहनकर ही गया। नीचे दी गई फोटो में आई अक्षर पटेल और सपोर्टिंग स्टाफ के सदस्यों को नई किट में देख सकते हो। इनकी जर्सी की बाजुओं पर दोनों तरफ 3-3 सफ़ेद रंग की पट्टियां हैं।

Editors pick