Athletics
Tokyo Olympics: साउथ अफ्रीका की फुटबॉल टीम में मिले तीन कोरोना पॉजिटिव केस, क्वारंटाइन हुई पूरी टीम

Tokyo Olympics: साउथ अफ्रीका की फुटबॉल टीम में मिले तीन कोरोना पॉजिटिव केस, क्वारंटाइन हुई पूरी टीम

Tokyo Olympics: साउथ अफ्रीका की फुटबॉल टीम में मिले तीन कोरोना पॉजिटिव केस, क्वारंटाइन हुई पूरी टीम
Tokyo Olympics: साउथ अफ्रीका की फुटबॉल टीम में मिले तीन कोरोना पॉजिटिव केस, क्वारंटाइन हुई पूरी टीम – टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) से पहले टोक्यो में हर दिन कोरोना के कई मामले सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में अब साउथ अफ्रीका के ओलंपिक फुटबॉल टीम में कोरोना के तीन मामलों की पुष्टि हुई है। […]

Tokyo Olympics: साउथ अफ्रीका की फुटबॉल टीम में मिले तीन कोरोना पॉजिटिव केस, क्वारंटाइन हुई पूरी टीम – टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) से पहले टोक्यो में हर दिन कोरोना के कई मामले सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में अब साउथ अफ्रीका के ओलंपिक फुटबॉल टीम में कोरोना के तीन मामलों की पुष्टि हुई है। इन तीन सदस्यों में खिलाड़ी थाबिसो मोनयेन (Thabiso Monyane) और कामोहेलो महलात्सी (Kamohelo Mahlatsi) के अलावा वीडिया विश्लेषक मारियो माशा (Mario Masha) शामिल हैं।

टीम मैनेजर Mxolisi Sibam ने मीडिया रिलीज में कहा है कि “हमारे कैंप में तीन कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें दो खिलाड़ी और एक ऑफिशियल शामिल हैं। स्क्रीनिंग के दौरान माशा और मोनयेन में हाई तापमान पाया गया। साथ ही सलाइवा टेस्ट में भी वो पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद उनका नसल टेस्ट किया गया। जिसमें वो दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए। महलात्सी के साथ भी समान प्रक्रिया की गई। इस प्रक्रिया के दौरान उनमें भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई।”

उन्होंने आगे कहा कि “इस रिजल्ट के बाद टीम को क्वारंटाइन कर दिया गया है। अगले आदेश तक उन्हें ट्रेनिंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।” उन्होंने कहा कि “इस दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थिति की वजह से हमारा पहला ट्रेनिंग सेशन मिस हो गया है।”

ये भी पढ़ें – 125 साल के इतिहास में कितनी बार रद्द हो चुका है ओलंपिक, जानिए पूरी कहानी 

जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी ओलंपिक गांव में दो एथलीट्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। आयोजकों ने कहा था कि ओलंपिक गांव में यह कोरोना का पहला मामला है। इतना ही नहीं, आयोजकों ने पहली बार विदेशी प्रतिनिधिमंडल के 10 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव होने की भी बात मानी है। इसके अलावा आज ही भारत के भी कई एथलीट्स ओलंपिक गांव पहुंचे हैं। ऐसे में उन्हें अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी।  बता दें कि ओलंपिक गेम्स की शुरूआत 23 जुलाई से होने वाली है। इसमें भारत के 119 एथलीट्स हिस्सा लेने वाले हैं।

 

Editors pick