Athletics
Paralympic Games: ब्रॉन्ज मेडलिस्ट पैरा एथलीट Sharad Kumar के सीने में उठा दर्द, इलाज के लिए AIIMS में भर्ती कराया गया

Paralympic Games: ब्रॉन्ज मेडलिस्ट पैरा एथलीट Sharad Kumar के सीने में उठा दर्द, इलाज के लिए AIIMS में भर्ती कराया गया

Paralympic Games: Bronze medalist para athlete Sharad Kumar के सीने में उठा दर्द, इलाज के लिए AIMS में भर्ती कराया गया – Tokyo 2020
Paralympic Games: ब्रॉन्ज मेडलिस्ट पैरा एथलीट Sharad Kumar के सीने में उठा दर्द, इलाज के लिए AIIMS में भर्ती कराया गया – पैरालंपिक में ऊंची कूद के कांस्य पदक विजेता शरद कुमार को सीने में जकड़न के कारण दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है लेकिन वह अब बेहतर महसूस […]

Paralympic Games: ब्रॉन्ज मेडलिस्ट पैरा एथलीट Sharad Kumar के सीने में उठा दर्द, इलाज के लिए AIIMS में भर्ती कराया गया – पैरालंपिक में ऊंची कूद के कांस्य पदक विजेता शरद कुमार को सीने में जकड़न के कारण दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है लेकिन वह अब बेहतर महसूस कर रहे हैं। Paralympic Games, Sharad Kumar, Bronze medalist para athlete, Tokyo 2020

टोक्यो पैरालंपिक की टी-42 ऊंची कूद स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाले शरद को चार दिन पहले एम्स में भर्ती कराया गया था और उन्हें अपने टेस्ट के नतीजों का इंतजार है।

शरद ने कहा, “सीने में जकड़न के बाद मैं चार दिन से यहां भर्ती हूं। अब में बेहतर महसूस कर रहा हूं।”

उन्होंने कहा, “प्रत्येक दिन परीक्षण हो रहे हैं और डॉक्टर एक या दो दिन में बताएंगे (कि आगे क्या करना है)।”

पटना में जन्में 29 साल के इस खिलाड़ी ने स्पर्धा से पहले घुटने में चोट के बावजूद टी-42 फाइनल में हिस्सा लिया था। उन्होंने बाद में कहा था कि वह प्रतियोगिता से हटने की कगार में थे। वह हालंकि 1.83 मीटर के प्रयास के साथ कांस्य पदक जीतने में सफल रहे थे। बचपन में पोलियो की नकली दवा के कारण शरद के बाएं पैर में लकवा मार गया था।

शरद ऊंची कूद में 2014 और 2018 एशियाई पैरा खेलों के चैंपियन हैं। उन्होंने 2019 में विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था।

ये भी पढ़ें –Tokyo Paralympics India: पैरालंपिक गेम्स का हुआ समापन, देखिए भारत के 19 विजेता खिलाड़ियों की लिस्ट

Paralympic Games, Sharad Kumar, Bronze medalist para athlete, Tokyo 2020

Editors pick