Cricket
PAK draw AUS Highlights: पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ पहला टेस्ट मैच ड्रॉ, पांच दिन में गिर सके सिर्फ 14 विकेट

PAK draw AUS Highlights: पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ पहला टेस्ट मैच ड्रॉ, पांच दिन में गिर सके सिर्फ 14 विकेट

PAK draw AUS Highlights: Pakistan vs Australia के बीच हुआ पहला टेस्ट मैच ड्रॉ, PAK vs AUS PAK vs AUS Day 5 PAK vs AUS Test series
PAK draw AUS Highlights: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला ड्रा रहा। टॉस जीतकर पाकिसतन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने पहली पारी 476/4 के स्कोर पर घोषित कर दी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली […]

PAK draw AUS Highlights: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला ड्रा रहा। टॉस जीतकर पाकिसतन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने पहली पारी 476/4 के स्कोर पर घोषित कर दी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 459 रन बनाए। पांचवें दिन पाकिस्तान ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 252 रन बनाए और मैच को ड्रॉ हो गया। सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 मार्च से कराची में खेला जाएगा। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

पाक ओपनरों ने ठोका शतक
बल्लेबाजी की मददगार पिच पर पाकिस्तान के दोनों ओपनरों अब्दुल्लाह शफीक (नाबाद 136) और इमाम उल हक़ (नाबाद 111) ने शानदार शतक ठोके, जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 252 बनाए और मैच नीरस रूप से ड्रॉ समाप्त हुआ। इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान की ओर से चार शतक बनाए। ओपनर इमाम उल हक ने दोनों पारियों में शतक जमाया।

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नहीं जड़ सके शतक
PAK draw AUS Highlights: उन्होंने पहली पारी में 157 और दूसरी पारी में नाबाद 111 रन बनाए। अजहर अली ने पहली पारी में 185 रन बनाए। दूसरे ओपनर अब्दुल्ला शफीक ने दूसरी पारी में नाबाद 136 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस टेस्ट में कोई बल्लेबाज शतक नहीं बना सका। ओपनर उस्मान ख्वाजा ने 97 और मार्नस लाबुशेन ने 90 रन की पारी खेली। स्टीव स्मिथ ने 78 रन बनाए।

गेंदबाजों को नहीं मिली मदद
राबलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिली। यही कारण था कि पांच दिन में सिर्फ 14 विकेट गिरे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लॉयन, पैट कमिंस और मार्नस लाबुशेन ने 1-1 विकेट लिया। वहीं, पाकिस्तान की ओर से स्पिनर नोमान अली ने 6 विकेट लिए। शाहीन शाह अफरीदी को 2 विकेट मिले। साजिद खान और नसीम शाह ने 1-1 विकेट लिया।

इमान ने दोनों पारियों में जड़े शतक, शफीक के साथ बनाया रिकार्ड
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को यहां ड्रा छूटे पहले टेस्ट क्रिकेट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़े और अपने सलामी जोड़ीदार अब्दुल्ला शफीक के साथ मिलकर नया रिकार्ड भी बनाया। इमाम ने नवंबर 2019 के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेलते हुए पहली पारी में 157 रन बनाये। शफीक ने भी दूसरी पारी में नाबाद 136 रन बनाये जो उनके टेस्ट करियर का पहला शतक है।

ऐसा करने वाली पहली जोड़ी बनी

शफीक और इमाम पाकिस्तान की पहली सलामी जोड़ी बन गयी हैं जिसने आस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतकीय साझेदारी निभायी। इन दोनों ने पाकिस्तान की पहली पारी में 105 रन की भागीदारी की थी। दूसरी पारी की उनकी साझेदारी पाकिस्तान की तरफ से आस्ट्रेलिया के खिलाफ नया रिकार्ड है। उन्होंने खालिद इबादुल्ला और अब्दुल कादिर के बीच 1964 में कराची में बने 249 रन के रिकार्ड को तोड़ा।

Pakistan 2nd Innings 252/0 (77 ov)

BATTING R B 4s 6s SR
Abdullah Shafique  not out 136 242 15 1 56.19
Imam-ul-Haq  not out 111 223 7 2 49.77
Extras (lb 2, nb 3) 5
TOTAL (76.6 Ov, RR: 3.27) 252
BOWLING O M R W ECON WD NB
Mitchell Starc 24 5 71 0 2.95 0 0
Josh Hazlewood 26 6 53 0 2.03 0 0
Nathan Lyon 52 5 161 1 3.09 0 0
Pat Cummins 28 5 62 1 2.21 0 0
Travis Head 3 0 13 0 4.33 0 0
Cameron Green 15 3 47 0 3.13 0 1
Marnus Labuschagne 12 0 53 1 4.41 0 0
Steven Smith 2 0 5 0 2.50 0 0
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick