Football
SAFF Championship 2021 Final: नेपाल को हराकर चैंपियन बनी भारतीय फुटबॉल टीम, सुनील छेत्री ने दागा रिकॉर्ड गोल

SAFF Championship 2021 Final: नेपाल को हराकर चैंपियन बनी भारतीय फुटबॉल टीम, सुनील छेत्री ने दागा रिकॉर्ड गोल

SAFF Championship 2021 Final: नेपाल को हराकर चैंपियन बनी भारतीय फुटबॉल टीम, सुनील छेत्री ने दागा रिकॉर्ड गोल
SAFF Championship 2021 Final: SAFF चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला जीतकर भारतीय फुटबॉल टीम (Indian Football Team) चैंपियन बन गई है। खिताबी मुकाबले में भारत ने नेपाल (India vs Nepal) को हराकर टूर्नामेंट का अपना आठवां खिताब जीता है। पूरे मैच में टीम ने नेपाल पर दबाव बनाए रखा था। भारत ने नेपाल को 3-0 से […]

SAFF Championship 2021 Final: SAFF चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला जीतकर भारतीय फुटबॉल टीम (Indian Football Team) चैंपियन बन गई है। खिताबी मुकाबले में भारत ने नेपाल (India vs Nepal) को हराकर टूर्नामेंट का अपना आठवां खिताब जीता है। पूरे मैच में टीम ने नेपाल पर दबाव बनाए रखा था। भारत ने नेपाल को 3-0 से हराकर टाइटल (SAFF Championship Winner) अपने नाम किया है। सुनील छेत्री ने टीम के लिए पहला गोल दागा (Sunil Chhetri Goals) था, और इसी के साथ वह सर्वाधिक गोल के मामले में लियोनल मेस्सी के बराबर भी पहुंच गए हैं।

SAFF Final 2021 – पहले हाफ में शून्य, दूसरे में दागे 3 गोल?

कप्तान सुनील छेत्री ने टीम के लिए पहला गोल 49वें मिनट में दागा। इससे पहले फर्स्ट हाफ के खेल खत्म होने तक दोनों टीमें शून्य शून्य पर रही थी। दूसरे हाफ में सुनील छेत्री के गोल के अगले ही मिनट टीम ने दूसरा गोल दाग दिया। सुरेश सिंह वांग्जाम ने 50वें मिनट ने गोल दागा। मैच का आखिरी गोल सहल अब्दुल समद ने एक्स्ट्रा टाइम में मारा, उन्होंने 91वें मिनट में गोल मारा। तीनों गोल भारतीय खिलाड़ियों ने दागे, और इस तरह टीम शानदार तरीके से चैंपियन बनी।

यह भी पढ़ें – Virat Kohli के बाद अब पत्नी अनुष्का शर्मा ने बताया, बायो बबल में कैसी होती है जिंदगी

Sunil Chhetri ने की लियोनल मेसी की बराबरी

कप्तान सुनील छेत्री ने नेपाल के खिलाफ हुए फाइनल मुकाबले में एकमात्र गोल के साथ सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय गोल के मामले में अर्जेंटीना स्टार लियोनल मेसी की बराबरी कर ली है। सुनील छेत्री का ये 80वां अंतर्राष्ट्रीय गोल था, इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में मेसी ने दिग्गज पेले को पछाड़ा था।

सहल अब्दुल समद ने गोल को बताया चमत्कार

मैच में आखिरी गोल करने वाले सहल अब्दुल समद ने अपने गोल को चमत्कार बताते हुए कहा, मुझे नहीं पता बॉक्स में क्या हुआ। उन्होंने कहा, ये मेरा गोल नहीं था, बल्कि मेरी टीम के खिलाड़ियों ने मेहनत करके इसे मेरे लिए बनाया। मैं टीम के लिए इसी तरह से हार्ड वर्क करता रहूंगा।

Editors pick