Football
Football Match Stampede: इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़, हिंसा में 127 लोगों की मौत कई घायल

Football Match Stampede: इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़, हिंसा में 127 लोगों की मौत कई घायल

Football Match Stampede: इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़, हिंसा में 127 लोगों की मौत कई घायल: Folow Live Updates
Football Match Stampede: इंडोनेशिया (Indonesia) में एक फुटबॉल मैच (Football) के दौरान अचानक हिंसा भड़क (Riot in Indonesia) गई। दरअसल जब मलंग रीजेंसी के कांजुरुहान स्टेडियम में अरेमा एफसी (Javanese clubs Arem) और पर्सेबाया सुरबाया क्लब (Persebaya Surabaya) के बीच मैच हो रहा था उसी दौरान ये हिंसा भड़क गई। वहीं अरेमा टीम के मैच […]

Football Match Stampede: इंडोनेशिया (Indonesia) में एक फुटबॉल मैच (Football) के दौरान अचानक हिंसा भड़क (Riot in Indonesia) गई। दरअसल जब मलंग रीजेंसी के कांजुरुहान स्टेडियम में अरेमा एफसी (Javanese clubs Arem) और पर्सेबाया सुरबाया क्लब (Persebaya Surabaya) के बीच मैच हो रहा था उसी दौरान ये हिंसा भड़क गई। वहीं अरेमा टीम के मैच हारने के बाद दोनों टीमें आपस में भिड़ गईं, इस हिंसा में 127 लोग मारे गए जबकि 180 से ज्यादा लोग घायल हो गए। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

बता दें कि, हार के बाद निराश फैंस भड़क उठे और आपस में लड़ने लगे। ये लड़ाई इतनी बढ़ गई कि घटनास्थल पर भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में कई लोगों की मौत हो गई, इस तरह के दंगों और हिंसा के बाद खेलों को निलंबित कर दिया है। मरने वालों में दो पुलिस वाले भी शामिल हैं।

घटना में कई लोगों की मौत

वहीं ये घटना शनिवार रात पूर्वी जावा के मंलग रीजेंसी की है। जहां अरेमा एफसी और पर्सेबाया सुरबाया के बीच एक मैच के बाद हारने वाले पक्ष के समर्थक मैदान पर आ गए और हिंसा करने लगे। इस दौरान स्टेडियम में 40 हजार से ज्यादा दर्शक मौजूद थे, और भगदड़ में 3 हजार दर्शक मैदान की ओर भागते नजर आए। जब हालात काबू में नही हुए तो सुरक्षाबलों को आंसू गैस का सहारा लेना पड़ा, इसके बाद भगदड़ मचने के बाद दम घुटने से कई लोगों की मौत हो गई जबकि अफिंटा ने रविवार को एक बयान में कहा गया कि घटना में 127 लागों की मौत हो गई जिनमें से दो पुलिस अधिराकारी हैं। जबकि स्टेडियम के अंदर 34 लोगों की मौत हो गई और कुछ की अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई।

एक हफ्ते के लिए सभी मुकाबलों पर लगा बैन

वहीं इस हिंसा के कई वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। वीडियों में सैकड़ों फैंस मैदान पर घु गए और फिर वहां पर एक दूसरे पर हमला करने लगे। इंडोनेशिया के फुटबॉल संग ने शनिवार देर रात इस घटना की निंदा की और इस पर अपना खेद जताया। साथ ही कहा गया कि जांच शुरु करने के लिए घटनास्थल पर टीम रवाना की गई है जो मामले की जांच करेगी। पीएसएसआई ने पूरी घटना पर खेद जताते हुए अरेमा समर्थकों की हिंसा पर खेद जताया और पीड़ित परिवारों और घटना के लिए सभी पक्षों से मांगी।

अरेमा एफसी टीम पर लगा प्रतिबंध

इसके साथ ही इन दंगों ने एक हफ्ते के लिए खेलों के आयोजन को निलंबित कर दिया है। जबकि अरेमा एफसी टीम को इस सीजन के बाकी मुकाबलों के लिए मेजबान करने से भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस पूरे मामले में पीटी एलआईबी के अध्यक्ष निदेशक अहमद हादियन लुकिता ने कहा कि पीएसएसआई के अध्यक्ष से निर्देश मिलने के बाद ही हमने ये फैसला लिया है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick