Football
Fifa World Cup opening ceremony 2022: रविवार को फीफा वर्ल्डकप की ओपनिंग सेरेमनी, नूरा फतेही इस दिन करेगी परफॉरमेंस

Fifa World Cup opening ceremony 2022: रविवार को फीफा वर्ल्डकप की ओपनिंग सेरेमनी, नूरा फतेही इस दिन करेगी परफॉरमेंस

Fifa World Cup opening ceremony 2022 Live: वर्ल्डकप ओपनिंग सेरेमनी की तैयारी, भारतीय समेत इनकी होगी परफॉरमेंस
Fifa World Cup opening ceremony 2022 Live: फुटबॉल का सबसे बड़ा मेला क़तर में लगने जा रहा है। इसकी शुरुआत 20 नवंबर को ग्रैंड फीफा वर्ल्डकप ओपनिंग सेरेमनी के साथ हो जाएगी। वर्ल्डकप के दौरान होने वाले एंटरटेनमेंट प्रोग्राम में भारतीय और कनाडा की डांसर नोरा फतेही समेत दुनिया के जाने माने स्टार परफॉर्म (Performance) […]

Fifa World Cup opening ceremony 2022 Live: फुटबॉल का सबसे बड़ा मेला क़तर में लगने जा रहा है। इसकी शुरुआत 20 नवंबर को ग्रैंड फीफा वर्ल्डकप ओपनिंग सेरेमनी के साथ हो जाएगी। वर्ल्डकप के दौरान होने वाले एंटरटेनमेंट प्रोग्राम में भारतीय और कनाडा की डांसर नोरा फतेही समेत दुनिया के जाने माने स्टार परफॉर्म (Performance) करेंगे। आइए आपको बताते हैं इसकी डिटेल और साथ में जानिए कि भारत में ये कहां टेलीकास्ट (FIFA World Cup 2022 Telecast Channel in India) होगा।

फीफा वर्ल्डकप का आयोजन 20 नवंबर से 18 दिसंबर के बीच क़तर में होगा। कुल 32 टीमों के बीच 8 स्टेडियम में मुकाबले खेले जाएंगे। ग्रुप स्टेज में कुल 8 ग्रुप में टीमों को बांटा गया है। राउंड 16 के मुकाबले 3 दिसंबर से शुरू होंगे। क्वाटर फाइनल मैच 9 और 10 दिसंबर को खेले जाएंगे। सेमीफाइनल मैच 13 और 14 दिसंबर को होंगे। 18 दिसंबर को बेस्ट 2 टीमों के बीच खिताब के लिए भिड़ंत होगी।

FIFA World Cup 2022 Opening Ceremony Performance: स्टार करेंगे परफॉर्म

डांसर और सिंगर शकीरा परफॉर्म करेंगी। शकीरा ने 2010 में फीफा वर्ल्डकप का आधिकारिक गाना वका वका गाया था, जो अभी तक काफी फेमस है। प्रसिद्ध BTS स्टार Jung Kook भी ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे। इसकी आधिकारिक पुष्टि हो गई है। बॉलीवुड डांसर नूरा फतेही फीफा वर्ल्डकप के दौरान होने वाले प्रोग्राम में परफॉर्म करेंगी। नूरा वर्ल्डकप के एक ऑफिशियल गाने लाइट ऑफ़ स्काई को गाएंगी। नूरा फतेही का प्रोग्राम 29 नवंबर को होगा।

FIFA World Cup 2022 Telecast Channel in India: ओपनिंग सेरेमनी का भारत में लाइव प्रसारण कहां

भारत में इसका लाइव प्रसारण स्पोर्ट 18 चैनल पर होगा। जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर भी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी। ओपनिंग सेरेमनी की लाइव कवरेज के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।

Fifa World Cup opening ceremony 2022 Live : भारत में कब शुरू होगा ओपनिंग सेरेमनी का प्रोग्राम

भारत में 20 नवंबर यानी रविवार को फीफा वर्ल्डकप ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा। भारतीय समयनुसार शाम साढ़े 8 बजे से ओपनिंग सेरेमनी शुरू होगी। इसमें कई कलाकार भाग लेंगे।

खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick