Cricket
‘अंपायर्स पर दबाव था’, सैमसन के विवादित आउट पर RR के हेड कोच संगाकारा ने तोड़ी चुप्पी

‘अंपायर्स पर दबाव था’, सैमसन के विवादित आउट पर RR के हेड कोच संगाकारा ने तोड़ी चुप्पी

संजू सैमसन के विवादित कैच आउट पर राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच व डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगाकारा ने चुप्पी तोड़ दी है।

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुआ कैच आउट कंट्रोवर्सी बन चुका है। हालांकि, आईपीएल 2024 में थर्ड अंपायर के फैसले पर विवाद पहली बार नहीं हुआ है। इस बीच, शतक के करीब संजू के आउट हो जाने के बाद आरआर के मुख्य कोच व डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगाकारा ने भी अपना बयान दिया।

आखिर प्रक्रिया क्या थी: संगाकारा

राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच कुमार संगाकारा ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “मैं बस यह पूछ रहा हूं कि प्रक्रिया क्या थी और क्या इसमें कोई संदेह था। मैदानी अंपायर को टीवी अंपायर के कहे अनुसार चलना होगा। खिलाड़ियों को इसका पालन करना होगा, और सीधे बातचीत या अंपायर की रिपोर्ट के माध्यम से अपनी राय बताने के साधन मौजूद हैं। हम प्रोटोकॉल का पालन करते हैं; खिलाड़ियों और अंपायरों पर काफी दबाव होता है. हम इसे सर्वोत्तम तरीके से सुलझाने का प्रयास करते हैं।”

खेल निर्णायक मोड़ पर था लेकिन…

संगाकारा ने कहा, “यह रिप्ले और एंगल पर निर्भर करता है। कभी-कभी तुम्हें लगता है कि पैर छू गया। तीसरे अंपायर के लिए निर्णय करना कठिन था; खेल निर्णायक मोड़ पर था, लेकिन ऐसा हुआ। हमारे पास अलग-अलग दृष्टिकोण हैं, लेकिन दिन के अंत में, आपको तीसरे अंपायर द्वारा दिए गए निर्णय पर कायम रहना होगा, भले ही उस पर हमारी राय अलग हो। बेशक, हम इसे अंपायरों के साथ साझा करेंगे, लेकिन मुझे लगा कि इसके बावजूद, दिल्ली ने अच्छा खेला।”

यह भी देखेंः संजू सैमसन का कैच आउट विवादों में घिरा, DC के मालिक भी चिल्लाने पर हुए मजबूर

यह भी देखेंः ‘या तो टेक्नोलॉजी इस्तेमाल मत करो’, सैमसन के विवादित आउट पर सिद्धु का बेबाक बयान

सैमसन ने खेली शानदार पारी

संजू सैमसन ने अपनी पारी में 46 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 86 रनों की पारी खेली। घातक बल्लेबाज कर रहे सैमसन को शाई होप ने बाउंड्री के बिल्कुल करीब कैच पकड़कर आउट किया। थर्ड अंपायर ने इसे कई एंगल से देखा और आखिर में आउट करार दे दिया। इसके बाद आरआर को डीसी के हाथों 20 रनों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

Editors pick