Cricket
‘या तो टेक्नोलॉजी इस्तेमाल मत करो’, सैमसन के विवादित आउट पर सिद्धु का बेबाक बयान

‘या तो टेक्नोलॉजी इस्तेमाल मत करो’, सैमसन के विवादित आउट पर सिद्धु का बेबाक बयान

लगातार 4 हार के बाद टूटे Sanju Samson, बताया कहां हो रही है चूक?
कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धु ने संजू सैमसन के विवादित कैच आउट को लेकर बयान दिया है। उनका मानना है कि सैमसन नॉट आउट थे।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का कैच आउट विवादों के बीच बना हुआ है। शतक के करीब संजू का कैच बाउंड्री पर शाई होप ने पकड़ा, जो रिप्ले देखने के बाद थर्ड अंपायर ने आउट दिया। कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धु का मानना है कि संजू सीधे तौर पर नॉट आउट थे और टेक्नोलॉजी के बावजूद गलती हुई है।

टेक्नोलॉजी गलती करे तो हजम करना मुश्किल: सिद्धु

सिद्धु का मानना है कि या तो टेक्नोलॉजी का इस्तेमात मत करो, क्योंकि टेक्नोलॉजी से गलती होती है तो हजम करना मुश्किल होता है।

नवजोत सिंह सिद्धु ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए कहा, “जहां खेल बदला है, वो है संजू सैमसन का (आउट का) निर्णय। कोई कुछ भी कहे, लेकिन जब आप साइड से देखेंगे तो दो बार (फील्डर का बाउंड्री पर) पैर लगता है। या तो आप टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करो, लेकिन अगर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं, तो यह ऐसा ही है कि दूध में मक्खी पड़ी है और आपको कोई पीने को कहे।”

यह भी देखेंः भारतीय मूल के निखिल चौधरी रेप केस मामले में हुए बरी, BBL में आएंगे नजरः रिपोर्ट

यह भी देखेंः संजू सैमसन का कैच आउट विवादों में घिरा, DC के मालिक भी चिल्लाने पर हुए मजबूर

सिद्धु ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर खुद भी शेयर किया है। उन्होंने वीडियो ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा, “दूध में अगर मक्खी हो तो पीना मुमकिन नहीं, टेक्नोलॉजी अगर गलती करे तो हजम करना मुमकिन नहीं।”

उधर, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ संजू सैमसन की पारी की बात करें तो उन्होंने 46 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 86 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 188.96 का रहा। हालांकि, राजस्थान रॉयल्स यह मैच 20 रनों के अंतर से हार गई।

Editors pick