Cricket
संजू सैमसन का कैच आउट विवादों में घिरा, DC के मालिक भी चिल्लाने पर हुए मजबूर

संजू सैमसन का कैच आउट विवादों में घिरा, DC के मालिक भी चिल्लाने पर हुए मजबूर

DC vs RR मैच के बीच राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन शतक के करीब ही थे कि बाउंड्री पर कैच आउट हो गए। इस आउट पर कंट्रोवर्सी खड़ी हो गई है।

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अरुण जेटली में हुए मैच में आरआर के कप्तान संजू सैमसन का आउट विवादों के बीच घिर गया है। डीसी के लक्ष्य का पीछा कर रहे आरआर के कप्तान अपने शतक के करीब पहुंच रहे थे कि वह बाउंड्री पर शाई होप के शानदार कैच का शिकार हो गए। अब, इस कैच पर थर्ड अंपायर का निर्णय विवादों का विषय बना हुआ है।

एक बार फिर थर्ड अंपायरिंग पर खड़े हुए सवाल

आईपीएल 2024 में थर्ड अंपायर के निर्णय चर्चाओं में बने रहे हैं। ऐसा ही कुछ डीसी बनाम आरआर मुकाबले में देखने को मिला। संजू ने जोरदार शॉट लगाने की कोशिश की और शाई होप ने बाउंड्री के बेहद करीब उनका कैच लपका।

थर्ड अंपायर ने इस कैच को कई एंगल से रीप्ले करके देखा। इस बीच, एक एंगल से फील्डर का पैरा बाउंड्री रेखा से अंदर ही दिखाई दिया, जबकि दूसरे एंगल से ऐसा नहीं लगा रहा था।

यह भी देखेंः बारिश बिगाड़ेगी प्लेऑफ की रेस का खेल? जानें SRH vs LSG मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम

यह भी देखेंः SRH vs LSG Pitch Report: राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्ट

भड़के सैमसन, डीसी की मालिक भी चिल्लाते नजर आए

आउट करार दिए जाने के बाद आरआर के कप्तान संजू सैमसन फील्ड अंपायर्स से नाराजगी जताते नजर आए। इस दौरान भड़कते हुए सैमसन को अंपायरों से बातचीत करते हुए देख गया।

उधर, स्टैंड में बैठे दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पार्थ जिंदल भी ‘आउट-आउट’ चिल्लाते हुए नजर आए। पार्थ का यह ईशारा कैमरे में कैद हो गया ह।

Editors pick