Cricket
T20 World Cup: टी20 विश्व कप में खेले अपने पहले मुकाबले में टीम साउदी ने बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड- Check Out

T20 World Cup: टी20 विश्व कप में खेले अपने पहले मुकाबले में टीम साउदी ने बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड- Check Out

T20 World Cup: टी20 विश्व कप में खेले अपने पहले मुकाबले में टीम साउदी ने बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड- Check Out
T20 World Cup: आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) में शनिवार को सुपर-12 के पहले मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम को न्यूजीलैंड ने 89 रनों से हरा दिया है। इस मैच में न्यूजीलैंड टीम (New Zealand team) के अनुभवी गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) ने ऑस्ट्रेलिया को शुरुआत में ही जोरदार झटके दिए […]

T20 World Cup: आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) में शनिवार को सुपर-12 के पहले मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम को न्यूजीलैंड ने 89 रनों से हरा दिया है। इस मैच में न्यूजीलैंड टीम (New Zealand team) के अनुभवी गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) ने ऑस्ट्रेलिया को शुरुआत में ही जोरदार झटके दिए और वहीं इस मैच में अपना पहला विकेट हासिल करने के साथ ही उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया।खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।सबसे 

T20 World Cup: सबसे ज्यादा विकेट लेना का बनाया रिकॉर्ड 

दरअसल न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बिल्कुल वैसी ही शुरुआत दिलाई जिसकी उम्मीद थी। अपने पहले ही ओवर में उन्होंने विरोधी टीम के सबसे खतरनाक बल्लेबाज डेविड वार्नर का विकेट चटकाया। सउदी ने मजह 5 रन के स्कोर पर वार्नर को क्लीन बोल्ड हो गए जिसके बाद कीवी टीम में जश्न का मौहाल बन गया। वहीं टीम साउदी इस विकेट को लेने के साथ ही टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का भी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

T20 World Cup: टीम साउदी ने वर्ल्ड कप में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

आपको बता दें कि टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अब न्यूजीलैंड के साउदी पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट अबतक बांग्लादेश के शाकिब अल हसन के नाम पर था। 104 टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 122 विकेट थे जबकि 101वां मैच खेल रहे साउदी ने वार्नर को आउट कर 123वां टी20 विकेट हासिल किया। वहीं इस विकेट को लेने के साथ ही शाकिब को पीछे छोड़कर वह टॉप पर पहुंच गए।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick