Cricket
T20 World Cup: टी20 विश्व कप से बाहर होने पर भावुक हुए निकोलस पूरन, कहा, हमने अपने प्रशंसकों और खुद को किया है निराश- Check Out

T20 World Cup: टी20 विश्व कप से बाहर होने पर भावुक हुए निकोलस पूरन, कहा, हमने अपने प्रशंसकों और खुद को किया है निराश- Check Out

टी20 विश्व कप से बाहर होने पर भावुक हुए निकोलस पूरन, कहा, हमने अपने प्रशंसकों और खुद को किया है निराश- Check Out
T20 World Cup: आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) में दो बार की चैंपियन रही वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies cricket team) की टी20 विश्व कप से विदाई हो चुकी है। कैरेबियाई टीम टी20 वर्ल्ड कप के पहले राउंड के मुकाबले में आज यानि शुक्रवार को आयरलैंड से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो […]

T20 World Cup: आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) में दो बार की चैंपियन रही वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies cricket team) की टी20 विश्व कप से विदाई हो चुकी है। कैरेबियाई टीम टी20 वर्ल्ड कप के पहले राउंड के मुकाबले में आज यानि शुक्रवार को आयरलैंड से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। आयरलैंड से पहले विंडीज को स्कॉटलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। टी 20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) का बयान सामने आया है। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

T20 World Cup: निकोलस पूरन टी20 विश्व कप से बाहर होने से हुए भावुक कहा

आपको बता दें कि मैच हारने के बाद निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) की आंखें नम हो गईं। उन्होंने प्रेजेंटेशन में आंसू बहाते हुए कहा कि ‘यह कठिन है, हमने इस टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। आज भी बेहतर बल्लेबाजी नहीं की। आयरलैंड ने शानदार बल्लेबाजी की और अच्छी गेंदबाजी की। किंग अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, अल्जारी ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन हम निराश हैं और घर वापस पर हमने प्रशंसकों को निराश किया है।

T20 World Cup: ऐसा रहा मैच का रिजल्ट

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड के सामने 147 रनों का लक्ष्य रखा था, इस स्कोर को आयरलैंड टीम ने 9 विकेट और 15 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। टी20 वर्ल्ड कप के 11वें मुकाबले में आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया।

वहीं इस जीत के साथ आयरलैंड की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 में पहुंच गई। वहीं वेस्टइंडीज टीम को बड़ी निराशा हाथ लगी है और वह इस वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। ऐसे में वर्ल्ड कप से बाहर होने और टीम की हार को लेकर वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन काफी निराश नजर आए।

गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले राउंड में वेस्टइंडीज का परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा। स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करने वाली इस टीम को 42 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। बता दें, वेस्टइंडीज 2012 और 2016 में टी20 चैंपियन बन चुकी है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick