Cricket
T20 World Cup Indian Squad: वॉशिंगटन सुंदर के बाहर होने पर किस खिलाड़ी को मिलेगा मौका, अश्विन समेत रेस में 5 प्लेयर

T20 World Cup Indian Squad: वॉशिंगटन सुंदर के बाहर होने पर किस खिलाड़ी को मिलेगा मौका, अश्विन समेत रेस में 5 प्लेयर

T20 World Cup India Squad: Washington Sundar के बाहर होने पर किस खिलाड़ी को मिलेगा मौका, अश्विन समेत रेस में 5 प्लेयर
T20 World Cup Indian Squad: Washington Sundar के बाहर होने पर किस खिलाड़ी को मिलेगा मौका, अश्विन समेत रेस में 5 प्लेयर: कुछ दिनों में टी20 विश्वकप 2021 के लिए भारतीय टीम (T20 World Cup 2021 India) का ऐलान होना है। टीम में 15 खिलाड़ियों के साथ 3 रिजर्व प्लेयर्स का ऐलान होगा। ऑलराउंडर खिलाड़ी […]

T20 World Cup Indian Squad: Washington Sundar के बाहर होने पर किस खिलाड़ी को मिलेगा मौका, अश्विन समेत रेस में 5 प्लेयर: कुछ दिनों में टी20 विश्वकप 2021 के लिए भारतीय टीम (T20 World Cup 2021 India) का ऐलान होना है। टीम में 15 खिलाड़ियों के साथ 3 रिजर्व प्लेयर्स का ऐलान होगा। ऑलराउंडर खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर (washington sundar) चोटिल हैं। ऐसे में उनकी आगामी वर्ल्ड कप से बाहर होने की आशंका अधिक है। वॉशिंगटन उंगली में चोट की वजह से आईपीएल 2021 के दूसरे चरण से भी बाहर हो चुके हैं। यूएई और ओमान में होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारतीय स्क्वॉड में वॉशिंगटन सुंदर की जगह कौन से 5 स्पिन गेंदबाजों को मौका दिया जा सकता है, चलिए उस पर नजर डालते हैं। Washington Sundar Replacement, T20 World Cup 2021 Indian Players

T20 World Cup India Squad: वो पांच स्पिन गेंदबाज, जो टी20 वर्ल्डकप टीम में Washington Sundar की जगह ले सकते हैं

यह भी पढ़ें – Ravindra Jadeja को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजने से Sanjay Manjrekar नाराज, टीम मैनेजमेंट पर उठाए सवाल 

T20 World Cup India Squad: क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya)

क्रुणाल पांड्या की क्षमता से हम सब वाकिफ है, वह गेंदबाजी के साथ अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं। क्रुणाल पांड्या ने आईपीएल से लेकर, डोमेस्टिक और इंटरनेशनल मैचों में खुद को साबित किया है। क्रुणाल पांड्या ने 19 टी20 मैचों में 14 विकेट हासिल किए हैं। डोमेस्टिक टी20 मुकाबलों की बात करें तो क्रुणाल ने 129 मैचों में 93 विकेट लिए हैं।

आईपीएल में भी क्रुणाल पांड्या ने मैच विनिंग पारियां खेली हैं। इस टूर्नामेंट में क्रुणाल ने 78 मुकाबलों में 49 विकेट लिए हैं, साथ ही 1100 रन भी बनाए हैं। वॉशिंगटन सुंदर की रिप्लेसमेंट के तौर पर क्रुणाल पांड्या चयनकर्ताओं के पास ऑप्शन के रूप में जरूर उपलब्ध होंगे।

T20 World Cup India Squad: आर आश्विन (R Ashwin)

रविचंद्रन अश्विन ना सिर्फ भारत के बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाजों में गिने जाते हैं। अश्विन उन खिलाड़ियों में हैं, जो मैच के किसी भी मोड़ पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। आईपीएल में पंजाब के लिए कप्तानी कर चुके अश्विन वॉशिंगटन सुंदर की जगह भारतीय दल में शामिल किए जा सकते हैं। हालांकि अश्विन ने अपना आखिरी टी20 मैच 4 साल पहले वेस्ट इंडीज के खिलाफ (9 जुलाई 2017) खेला था, लेकिन इस बीच उन्होंने अन्य फॉर्मेट और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है। अश्विन सुंदर की जगह टीम में शामिल हो सकते हैं।

अश्विन ने 46 टी20 मैचों में 52 विकेट चटकाए हैं। आईपीएल की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन ने 159 मैचों में 139 विकेट लिए हैं, और 419 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें – सिद्धार्थ शुक्ला को था क्रिकेट खेलने का शौक, बैटिंग के साथ करते थे खतरनाक गेंदबाजी; वीडियो हो रहा वायरल

T20 World Cup India Squad:  अक्षर पटेल (Axar Patel)

6 साल पहले टी20 में डेब्यू कर चुके स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए वॉशिंगटन सुंदर के रिप्लेसमेंट के तौर पर चयनकर्ताओं के सामने विकल्प के तौर पर होंगे। बेशक सीमित ओवरों खेल खेल में अभी तक जादुई गेंदबाजी नहीं कर सके हैं, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ घरेलु टेस्ट सीरीज और आईपीएल में प्रदर्शन के दम पर वह वर्ल्ड कप टीम में जगह पाने वाले खिलाड़ियों में शामिल होंगे।

अक्षर पटेल ने 12 टी20 मैचों में 9 विकेट हासिल किए हैं। आईपीएल की बात करें तो अक्षर पटेल 101 मैच खेल चुके हैं। जिसमे उनके नाम 86 विकेट और 913 रन है।

यह भी पढ़ें – पत्नी से विवाद के बाद शमी ने की धमाकेदार वापसी, आंकड़े हैं इसके गवाह; कभी आत्महत्या करने वाला था यह गेंदबाज

T20 World Cup India Squad: कृष्णप्पा गौतम (Krishnappa Gowtham)

वॉशिंगटन सुंदर की रिप्लेसमेंट के तौर पर कृष्णप्पा गौतम भी विकल्प के तौर पर मौजूद रह सकते हैं। वह भारत के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं। 33 साल के इस स्पिन गेंदबाज ने 62 डोमेस्टिक टी20 मैचों में 41 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 7.60 की इकॉनमी से दिए हैं। आईपीएल करियर की बात करें तो कृष्णप्पा के नाम 24 मैचों में 13 विकेट हैं. वर्तमान में वह पंजाब किंग्स के सदस्य हैं।

T20 World Cup India Squad: जयंत यादव (Jayant Yadav)

जयंत यादव भारत के लिए टी20 फॉर्मेट के अलावा दोनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं, लेकिन आईपीएल में उनका प्रदर्शन इस छोटे फॉर्मेट में भी अच्छा है। जयंत यादव ने 66 घरेलु टी20 मैचों में 6.26 की इकॉनमी से रन देकर 39 विकेट लिए हैं। आईपीएल की बात करें तो जयंत यादव ने 17 मैचों में 7 विकेट चटकाए हैं। वॉशिंगटन सुंदर के बाहर होने की स्थिति में चयनकर्ता जयंत यादव को भी विकल्प के तौर पर लिस्ट में शामिल रख सकते हैं।

Editors pick