Cricket
नेट सेशन में सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा कैमरा, जमाए जोरदार शॉट-WATCH

नेट सेशन में सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा कैमरा, जमाए जोरदार शॉट-WATCH

चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मैच से पहले सूर्यकुमार यादव ने जमकर नेट सेशन किया।

मुंबई इंडियंस ने लगातार हार के बाद आखिरकार जीत की लय ढूंढ ली है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम ने अपने पिछले दो मैचों में जीत दर्ज की। इसी के साथ एमआई के घातक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की भी वापसी हो चुकी है।

वापसी के पहले मैच में नाकाम होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने दूसरे मुकाबले में जोरदार अर्धशतकीय पारी खेली। इसी के साथ घातक बल्लेबाज अब चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मैच के लिए भी तैयारी में जुटे हुए हैं। हाल ही में नेट सत्र के दौरान सूर्यकुमार यादव ने एक शॉट से कैमरा तोड़ दिया। फ्रेंचाइजी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

नेट पर बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे सूर्यकुमार यादव को रिकॉर्ड करने के लिए पीछे की ओर एक कैमरा सेट किया गया था। स्काई एक एक शॉट खेलते समय गेंद कैमरे पर सीधे जाकर लगी। एमआई के सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो शेयर करते हुए फ्रेंचाइजी ने कैप्शन दिया, “हमने क्या बिगाड़ा था, सूर्या दादा।”

यह भी देखेंः मैरून और हरे रंग में नजर आएगी LSG, ईडन गार्डंस में KKR के खिलाफ दिखेगी खास जर्सी

यह भी देखेंः जयपुर में विराट कोहली की मोम की प्रतिमा का 18 अप्रैल को होगा अनावरण

यह भी देखेंः ‘मैं उन्हें चेन्नई में देखता हूं’, रोहित ज्वॉइन करेंगे CSK? पूर्व क्रिकेटर ने किया दावा

RCB के खिलाफ सूर्या ने खेली थी घातक पारी

घुटने की चोट के बाद एमआई के लिए वापसी करते हुए सूर्यकुमार यादव ने आरसीबी के खिलाफ घातक अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने महज 19 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 52 रन जड़ दिए। इस दौरान सूर्यकुमार का स्ट्राइक रेट 273 का रहा।

Editors pick