Cricket
Sunil Narine ने कोलकाता में मचाया कोहराम, 49 गेंदों पर पूरा किया IPL का पहला शतक

Sunil Narine ने कोलकाता में मचाया कोहराम, 49 गेंदों पर पूरा किया IPL का पहला शतक

Sunil Narine ने 49 गेंदों पर पूरा किया आईपीएल का पहला शतक
IPL 2024 के 31वें मैच में Sunil Narine ने 49 गेंदों अपर चौका लगाकर KKR के लिए भी अपना पहला शतक जड़ा।

Sunil Narine IPL 100: सुनील नारायण ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल का अपना पहला शतक जड़ तहलका मचा दिया है। आईपीएल 2024 के 31वें मैच में सुनील नारायण ने 49 गेंदों अपर चौका लगाकर केकेआर के लिए भी अपना पहला शतक जड़ा।

यह भी पढ़ें: KKR vs RR: आवेश खान ने अपनी ही गेंदबाजी पर लपका हैरतअंगेज कैच, देखें वीडियो

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स को पहला झटका शुरुआत में ही लग गे था। साल्ट का विकेट गिरने के बाद सुनील नारायण ने अंगकृष रघुवंशी के साथ मिलकर केकेआर को अच्छी शुरुआत दिलाई है। नारायण ने 30 गेंदों पर अपना पांचवा अर्धशतक पूरा किया और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी।

49 गेंदों में पूरा किया शतक

अंगकृश रघुवंशी के 30 रन के निजी स्कोर पर आउट होने के बाद नारायण ने अपने हमवतन आंद्रे रसेल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। सुनील नारायण ने 49 गेंदों पर अपना पहला आईपीएल शतक जड़ा। उन्होंने चहल के ओवर में चौका जड़कर अपना हस्तक पूरा किया। आईपीएल में अभी तक उनका हाईएस्ट स्कोर 85 रन था, जो कि उन्होंने तोड़ डाला।

बोल्ट ने किया पारी का अंत

सुनील नारयण की इस शनदार शतकीय पारी का अंत ट्रेंट बोल्ट ने किया। बोल्ट ने उन्हें एक अंदर जाती गेंद पर बोल्ड कर पवेलियन भेजा। नारायण ने 56 गेंदों पर 109 रनों की पारी में 13 चौके और 6 छक्के लगाए।

Editors pick