Cricket
RR vs GT: टॉस में प्लेइंग 11 भूले संजू सैमसन, बतौर कप्तान खेल रहे हैं 50वां मैच

RR vs GT: टॉस में प्लेइंग 11 भूले संजू सैमसन, बतौर कप्तान खेल रहे हैं 50वां मैच

‘उसके सामने कोई टोटल बड़ा नहीं’, KKR vs RR मैच के बाद संजू सैमसन ने की इन 2 खिलाड़ियों की तारीफ
RR vs GT IPL 2024: संजू सैमसन (Sanju Samson) टॉस के दौरान प्लेइंग 11 भूल गए, इस पर वह खुद भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए।

संजू सैमसन आज राजस्थान रॉयल्स के लिए बतौर कप्तान 50वां मैच खेल रहे हैं। वह फ्रेंचाइजी को खिताब जिताने वाले दिवंगत शेन वार्न के बाद 50 मैच बतौर कप्तान खेलने वाले राजस्थान रॉयल्स के दूसरे कप्तान हैं। इस ख़ास मैच के लिए वह टॉस के दौरान खुद अपनी गलती पर हंसने लगे। प्रेसेंटर ने उनसे प्लेइंग 11 में कोई बदलाव के बारे में पूछा तो वह बोले कि ये तो मैं भूल गया।

टॉस गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने जीता, उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बारिश के कारण टॉस देरी से हुआ था। गिल ने प्लेइंग 11 में अपने 2 बदलावों को बताया, इसके बाद आए संजू सैमसन।

संजू सैमसन से जब प्लेइंग 11 के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं पहले बल्लेबाजी करने वाला था, प्लेइंग 11 तो मुझे याद नहीं।

यह भी देखेंMI vs RCB: वानखेड़े में लगी कीलों की तार, विराट-रोहित के फैंस को रोकने के लिए खास इंतजाम

आपको बता दें कि इम्पैक्ट प्लेयर नियम आने के बाद कप्तानों को 2 प्लेइंग 11 शीट रखनी होती है। एक अगर पहले गेंदबाजी करनी पड़े और दूसरी जब पहले बल्लेबाजी करने पड़े, उसके लिए। इसी वजह से अक्सर देखा जाता है कि कप्तान प्लेइंग 11 को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं।

Editors pick