Cricket
RCB vs GT हाइलाइट्स: बैंगलुरु का खिताब जीतने का सपना चकनाचूर, गुजरात ने 6 विकेट से दी मात

RCB vs GT हाइलाइट्स: बैंगलुरु का खिताब जीतने का सपना चकनाचूर, गुजरात ने 6 विकेट से दी मात

RCB vs GT हाइलाइट्स: गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को 6 विकेट से किया चारों खाने चित, बैंगलुरु का खिताब का सपना चकनाचूर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का एक बार फिर आईपीएल खिताब जीतने का सपना टूट गया है। बैंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में उसे गुजरात ने 6 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही आरसीबी का सफर टूर्नामेंट में खत्म हो गया। जबकि आरसीबी की हार के साथ मुंबई इंडियंस की टीम […]

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का एक बार फिर आईपीएल खिताब जीतने का सपना टूट गया है। बैंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में उसे गुजरात ने 6 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही आरसीबी का सफर टूर्नामेंट में खत्म हो गया। जबकि आरसीबी की हार के साथ मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2023 प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बन गई है। इससे पहले गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स क्वालीफाई कर चुकी हैं। वहीं टॉस गवां कर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 5 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 197 रन बनाए। इस दौरान विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली।

वहीं जवाब में गुजरात टाइटंस ने 19.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। गुजरात की तरफ से तीसरे ओवर में पहला विकेट गिरा। रिद्धिमान साहा 12 रन बनाकर आउट हो गए थे। जिसेक बाद शुबमन गिल और विजय शंकर ने टीम के लिए शतकीय साझेदारी की। लेकिन बाद में शंकर 35 गेंद में 53 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि शुबमन गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक जड़ा। साथ ही अपनी टीम को अहम जीत भी दिलाई।

इससे पहले विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके अलावा क्रिस गेल ही हैं जिन्होंने आईपीएल में 6 शतक बनाए हैं। वहीं इस लीग में कोहली सिर्फ तीसरे ऐसे खिलाड़ी भी बने हैं जिन्होंने लगातार दो शतकीय पारी खेली है। उनके अलावा शिखर धवन और जोस बटलर ऐसा करने वाले बल्लेबाज हैं।

Editors pick