Cricket
Ranji Trophy 2022: Shahbaz Ahmed के शानदार प्रदर्शन के दम पर बंगाल ने हैदराबाद को 72 रनों से हराया, बंगाल की लगातार दूसरी जीत

Ranji Trophy 2022: Shahbaz Ahmed के शानदार प्रदर्शन के दम पर बंगाल ने हैदराबाद को 72 रनों से हराया, बंगाल की लगातार दूसरी जीत

Ranji Trophy 2022: Shahbaz Ahmed के शानदार प्रदर्शन के दम पर बंगाल ने हैदराबाद को 72 रनों से हराया, बंगाल की लगातार दूसरी जीत
Ranji Trophy 2022: शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) के हरफनमौला खेल के दम पर बंगाल (Bengal Ranji Team) ने रविवार को रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी के मैच में हैदराबाद (BEN vs HYD) को 72 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। बड़ौदा के खिलाफ उलटफेर कर जीत दर्ज करने वाली बंगाल की सफलता नायक एक […]

Ranji Trophy 2022: शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) के हरफनमौला खेल के दम पर बंगाल (Bengal Ranji Team) ने रविवार को रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी के मैच में हैदराबाद (BEN vs HYD) को 72 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। बड़ौदा के खिलाफ उलटफेर कर जीत दर्ज करने वाली बंगाल की सफलता नायक एक बार फिर ऑलराउंडर शाहबाज (Allrounder Shahbaz Ahmed) रहे। उन्होंने दूसरी पारी में 51 रन का अहम योगदान देने के बाद 16 ओवर में 41 रन देकर तीन विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच शाहबाज ने पहली पारी में भी बल्ले से 40 रन का योगदान देने के बाद एक विकेट भी लिया। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

बंगाल की पहली पारी की 242 रन के जवाब में हैदराबाद की टीम 205 पर आउट हो गयी थी। बंगाल ने दूसरी पारी में 201 रन बनाये जिसके बाद हैदराबाद को जीत के लिए 239 रन का लक्ष्य मिला लेकिन उसकी पूरी टीम दो सत्र के अंदर 166 रन (61.2 ओवर) पर आउट हो गयी। बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने 13.2 ओवर में 41 रन देकर चार विकेट लिये। मुकेश कुमार को दो जबकि इशान पोरेल को एक सफलता मिली।

इस जीत से बंगाल को छह अंक मिल और वह ग्रुप तालिका में हैदराबाद को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंच गया। इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में हाल ही में मुंबई इंडियन्स से 1.7 करोड़ रुपये की बोली हासिल करने वाले तिलक वर्मा (90 रन) के अलावा हैदराबाद का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। अपना तीसरा रणजी मैच खेल रहे 19 साल के बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने 152 गेंद की पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया।आईपीएल नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से 2.40 करोड़ रुपये की बोली हासिल करने वाले शाहबाज के लिए दो मैचों में यह दूसरा मैन ऑफ द मैच है। (भाषा)

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick