Cricket
IPL से टकराएगा PSL? पाकिस्तानी लीग का अगला सीजन अप्रैल-मई में कराने की सोच रहा है PCB

IPL से टकराएगा PSL? पाकिस्तानी लीग का अगला सीजन अप्रैल-मई में कराने की सोच रहा है PCB

PCB लेगा IPL से टक्कर, 2025 में अप्रैल-मई में खेला जाएगा PSL-रिपोर्ट
पीसीबी सभी फ्रेंचाइजी को PSL के अगले सीजन के लिए एक मार्की प्लेयर को साइन करने का विकल्प भी देगा।

IPL vs PSL: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एकबार फिर भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड को आंखें दिखाने का प्रयास कर रहा है। पाकिस्तानी मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का 10वां सीजन अगले साल के अप्रैल-मई में आयोजित कराए जाने की संभावना है। आपको बता दें कि इस दौरान भारत में दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल भी शुरू होती है।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup से पहले भारत के लिए बुरी खबर, लौट आई Rohit Sharma की चोट!

मई-अप्रैल में होगा PSL 10

जियोस्पोर्ट्स के सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की ओर से पीएसएल फ्रेंचाइजियों को 8 अप्रैल से 20 मई के बीच की विंडो का सुझाव दिया गया है। ऐसे में इसका टकराव इंडियन प्रीमियर लीग से होगा जो आमतौर पर उसी विंडो के आसपास आयोजित किया जाता है। खिलाड़ियों की उपलब्धता और कार्यभार प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए विंडो का निर्णय लिया गया है।

PSL में मार्की प्लेयर को साइन करने का मौका

पीसीबी सभी फ्रेंचाइजी को PSL के अगले सीजन के लिए एक मार्की प्लेयर को साइन करने का विकल्प भी देगा। अगले कुछ महीनों के दौरान कुछ दिग्गज खिलाडियों के साथ अनुबंध किया जाएगा। पीसीबी मार्की प्लेयर्स को साइन करने पर फ्रेंचाइजी को वित्तीय सहायता भी देगा।

यह भी पढ़ें: ‘रिंकू नहीं हार्दिक को बाहर होना था’, पूर्व पाकिस्तान गेंदबाज ने दिया चौंकाने वाला बयान

PSL कमिश्नर ने दिया इस्तीफा

सूत्रों के मुताबिक, इससे पहले, पीएसएल कमिश्नर नायला भट्टी ने अपनी भूमिका से इस्तीफा दे दिया था। उनका इस्तीफा पीसीबी पहले ही स्वीकार कर चुका है। सूत्रों ने बताया कि पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी की टीम का हिस्सा रहे नायला ने बोर्ड अधिकारियों के साथ मतभेदों के कारण इस्तीफा दिया है।

इस साल मार्च में, इस्लामाबाद यूनाइटेड ने कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में मुल्तान सुल्तांस को दो विकेट से हराकर पीएसएल सीजन 9 का खिताब अपने नाम किया था।

Editors pick