Cricket
PSL 2022: Shahid Afridi के दामाद Shaheen Shah Afridi ने हासिल की यह उपलब्धि, यह करने वाले सबसे युवा कप्तान बने

PSL 2022: Shahid Afridi के दामाद Shaheen Shah Afridi ने हासिल की यह उपलब्धि, यह करने वाले सबसे युवा कप्तान बने

PSL 2022: Shahid Afridi के दामाद Shaheen Shah Afridi ने हासिल की यह उपलब्धि, यह करने वाले सबसे युवा कप्तान बने
PSL 2022: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) किसी बड़ी टी20 लीग का खिताब जीतने वाले सबसे युवा कप्तान (Youngest Captain to win a series) बन चुके हैं। उनकी अगुआई में लहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) ने रविवार को मुल्तान सुल्तान्स (Multan Sultan) को हराकर पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) खिताब अपने […]

PSL 2022: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) किसी बड़ी टी20 लीग का खिताब जीतने वाले सबसे युवा कप्तान (Youngest Captain to win a series) बन चुके हैं। उनकी अगुआई में लहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) ने रविवार को मुल्तान सुल्तान्स (Multan Sultan) को हराकर पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) खिताब अपने नाम किया। 21 साल के अफरीदी यह कारनाम कर दिखने वाले सबसे युवा कप्तान बन गये हैं, उससे पहले यह रिकॉर्ड आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के नाम था। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

PSL 2022: पहली बार कप्तानी कर रहे थे शाहीन शाह अफरीदी 

21 साल के शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने कल एक नया रिकॉर्ड कायम किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के नाम था जिन्होंने 2012 में 22 साल की उम्र में सिडनी सिक्सर्स की अगुआई करते हुए टीम को बिग बैश लीग का खिताब दिलाया था। किसी भी स्तर पर टीम की कप्तानी नहीं करने वाले अफरीदी को पीएसएल (PSL) सत्र से पहले लाहौर फ्रेंचाइजी (Lahore Qalandars) ने कप्तान बनाकर सबको हैरान किया था। लेकिन रविवार को टीम मैनेजमेंट का यह फैसला सही साबित हुआ।

PSL 2022: लाहौर कलंदर्स ने फाइनल में 42 रनो से मैच जीत कर सीरीज की अपने नाम 

लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) ने फाइनल में 42 रन की आसान जीत दर्ज की। टीम ने 25 रन पर तीन विकेट गंवाने के बावजूद वापसी करते हुए अनुभवी मोहम्मद हफीज (69), हैरी ब्रूक (नाबाद 41) और डेविड वाइसी (नाबाद 28) की पारियों की बदौलत पांच विकेट पर 180 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। ब्रूक और वाइसी ने सिर्फ 2.4 ओवर में 43 रन की अटूट साझेदारी की। इसके जवाब में अफरीदी (30 रन पर तीन विकेट), मोहम्मद हफीज (23 रन पर दो विकेट) और जमन खान (26 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने मुल्तान (Multan Sultan) की टीम 19.3 ओवर में 138 रन पर सिमट गई। मुल्तान सुल्तान्स की ओर से खुशदिल शाह ने सर्वाधिक 32 रन बनाए।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick