Cricket
कीवी गेंदबाज ने बनाया अजीबो-गरीब रिकॉर्ड, एक वनडे मैच में डाले 11 ओवर

कीवी गेंदबाज ने बनाया अजीबो-गरीब रिकॉर्ड, एक वनडे मैच में डाले 11 ओवर

कीवी गेंदबाज ने बनाया अजीबो-गरीब रिकॉर्ड, एक वनडे मैच में डाले 11 ओवर
श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में न्यूजीलैंड की ईडन कार्सन के नाम अजीब गरीब रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। दऱअसल, वो एक वनडे मैच में 11 ओवर डालने वाली....

शुक्रवार को श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड (NZ -W vs SL-W) वुमेंस टीम का मुकाबला खेला गया। इस मैच को कीवी टीम (New Zealand Team) ने अपने नाम किया। लेकिन इस मुकाबले के दौरान अजीबो गरीब घटना घटी जो कि वनडे क्रिकेट में आजतक नहीं हुआ था। दरअसल, कीवी गेदंबाज ईडन कार्सन (Eden Carson) ने अपने स्पेल में 11 ओवर गेंदबाजी की। कई लोगों को ये पढ़ कर हैरानी जरूर होगी, लेकिन ये सच है। वनडे क्रिकेट के नियमों के अनुसार, एक गेंदबाज ज्यादा से ज्यादा 10 ओवर तक गेंदबाजी कर सकता है लेकिन ईडन कार्सन ने अपने इस स्लेल में एक अतिरिक्त ओवर कर अजीब रिकॉर्ड (Eden Carson Record) बनाकर सबको चौंका दिया। बता दें कि, कार्सन का ये ओवर असल में अंपायर का मिस कैल्कुलेशन बना। हालांकि, उनके इस ओवर का मैच पर ज्यादा असर नहीं हुआ और न्यूजीलैंड ने श्रीलंकाई टीम (Sri Lanka Team) को 111 रनों के बड़े अंतर से मात दी।

कार्सन ने श्रीलंकाई पारी के 45वें ओवर तक अपने 10 ओवर समाप्त कर लिए थे। इसमें उन्होंने सलामी बल्लेबाज हर्षिता समरविक्रमा के साथ कविशा दिलहारी को अहम विकेट भी झटका। साथ ही इस दौरान उन्होंने 40 रन भी खर्च किए। अपने कोटे के खत्म होने के बावजूद कार्सन ने एख छोर से गेंदबाजी जारी रखी और अंपायर ने उन्हें रोका भी नहीं। इस एक्स्ट्रा ओवर में उन्होंने 5 डॉट गेंद के साथ एक रन भी खर्च किया। इस तरह उन्होंने अपना स्पेल 11 ओवर में 41 रन खर्च कर 2 विकेट हासिल किए।

श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड के बीच इस समय आईसीसी महिला चैंपियनशिप के अंतर्गत तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। दूसरे वनडे में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान सोफी डिवाइन ने 137 रन और अमेलिया केर ने 108 रन बनाए। और आखिर में मैच अपने नाम कर लिया था।

Editors pick