Cricket
MS Dhoni ने रच डाला इतिहास, IPL में 150 कैच लेने वाले पहले खिलाड़ी बने

MS Dhoni ने रच डाला इतिहास, IPL में 150 कैच लेने वाले पहले खिलाड़ी बने

‘जल्द ही बनेंगे एमएस धोनी के मंदिर’, पूर्व क्रिकेटर के बयान ने किया हैरान
MS Dhoni ने आईपीएल में 150 कैच लेकर आईपीएल में इतिहास रच दिया। वह ऐसा करने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं।

MS Dhoni IPL Record: महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले से धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम पर धमाल देखने को नहीं मिला। हालांकि, पंजाब किंग्स के खिलाफ रविवार को महेंद्र सिंह धोनी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया, जो आईपीएल इतिहास में पहले कोई नहीं कर पाया।

धोनी ने IPL में 150 कैच पूरे किए

अपने आईपीएल करियर में पहली बार नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने उतरे महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी में कुछ कमाल नहीं कर पाए और गोल्डन डक पर हर्षल पटेल का शिकार हुए। लेकिन इसी मैच में धोनी ने आईपीएल में 150 कैच लेकर आईपीएल में इतिहास रच दिया। वह ऐसा करने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं।

धोनी ने यह उपलब्धि तब हासिल की जब जितेश शर्मा ने सिमरजीत सिंह की छोटी गेंद पर बल्ला लगा दिया जिसके बाद गेंद सीधे कीपर के हाथों में पहुंच गई। धोनी के नाम अब आईपीएल में विकेटकीपर के रूप में 146 और फील्डर के रूप में चार कैच हैं। दिनेश कार्तिक 144 विकेट के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं, जिनमें से 136 विकेट स्टंप के पीछे आए हैं। सूची में तीसरे स्थान पर एबी डिविलियर्स भी एक कीपर-बल्लेबाज हैं, जिनके नाम टूर्नामेंट में 118 कैच हैं, जिनमें से 90 कैच फील्डर के रूप में हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच

  • 150 – एमएस धोनी (विकेटकीपर के रूप में 146, फील्डर के रूप में 4)
  • 144 – दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर के रूप में 136, क्षेत्ररक्षक के रूप में 8)
  • 118 – एबी डिविलियर्स (क्षेत्ररक्षक के रूप में 90, विकेटकीपर के रूप में 28)
  • 113 – विराट कोहली
  • 109 – सुरेश रैना

Editors pick