Cricket
KL Rahul ने सेंचुरियन में तोड़ा अफ्रीका का गुरुर, सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गजों ने की जमकर तारीफ

KL Rahul ने सेंचुरियन में तोड़ा अफ्रीका का गुरुर, सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गजों ने की जमकर तारीफ

KL Rahul ने सेंचूरियन में जड़ा जोरदार शतक, कई पूर्व क्रिकेटरों ने की तारीफ
IND vs SA 1st Test: भारत की बल्लेबाजी के शुरूआती झटके लगने के बाद केएल राहुल ने टीम को संभाला और 245 के स्कोर तक ले जाने में मदद की।

IND vs SA 1st test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन भारत ने आठ विकेट पर 208 रनों से आगे खेलना शुरू किया और इस दौरान केएल राहुल ने शानदार शतक जमाया। उन्होंने कोएट्जी की गेंद पर डीप स्क्वायर लेग पर छक्का लगाकर अपना टेस्ट का आठवां शतक पूरा किया। भारत की बल्लेबाजी के शुरूआती झटके लगने के बाद केएल राहुल ने टीम को संभाला और 245 के स्कोर तक ले जाने में मदद की। राहुल की पारी पर क्रिकेट दिगग्ज के साथ-साथ फैंस भी फ़िदा हो गए हैं।

केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी का मुजायरा किया। उन्होंने पहले दिन लड़खड़ी टीम इंडिया की बल्लेबाजी को संभाला और पहले दिन के अंत तक टिके रहे। सेंचूरियन में यह केएल राहुल का दूसरा शतक है। अपने शतक तक पहुंचने के लिए केएल राहुल ने 137 गेंदे खेली, जिसमें उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के जमाए।

सचिन तेंदुलकर ने केएल राहुल के इस शानदार शतक पर एक्स के माध्यम से लिखा, “जिस बात ने मुझे प्रभावित किया वह थी उनके विचारों की स्पष्टता। उनका फुटवर्क सटीक और आश्वस्त दिख रहा था और ऐसा तब होता है जब बल्लेबाज सही सोच रहा हो। इस टेस्ट के लिहाज से ये शतक अहम है। भारत कल एक समय जहां था, उसे देखते हुए 245 रन बनाकर खुश होगा।”

वसीम जाफ़र ने एक पोस्ट कर केएल राहुल की पारी की सराहना की उन्होंने लिखा, “चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में साहसी पारी। अनुशासन और शॉट का चयन बिल्कुल सही था, वास्तव में यह पसंद आया कि वह कितनी देर तक खेला और जब उसने अपने शॉट्स खेले तो कोई खराब नहीं था। बहुत बढ़िया।”

Editors pick