Cricket
KKR vs LSG Highlights: कोलकाता नाइटराइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को बुरी तरह रौंदा, 8 विकेट से दी मात

KKR vs LSG Highlights: कोलकाता नाइटराइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को बुरी तरह रौंदा, 8 विकेट से दी मात

KKR vs LSG Live Score: कोलकाता नाइटराइडर्स वर्सेस लखनऊ सुपर जायंट्स मैच
KKR vs LSG Live Score: आज आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 28 वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत हो रही है।

KKR vs LSG Highlights: आज आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 28 वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत हो रही है। ये मुकाबला केकेआर के होमग्राउंड ईडन गार्डन्स पर खेला जा रहा है। केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खो कर 161 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स ने दो विकेट के नुकसान पर 15.4 ओवर में 162 रन बनाकर जीत दर्ज की।

LSG vs KKR Updates:

KKR ने 8 विकेट से जीता मुकाबला

फिल साल्ट के शानदार 89 रनों की पारी और कप्तान श्रेयस अय्यर की सूझबूझ भरी 38 रनों पारी के दम पर KKR ने LSG को 8 विकेट के बड़े अंतर से मात दी।

13 ओवर के बाद KKR का स्कोर 127/2

फील साल्ट 58 और श्रेयस अय्यर 36 रन बनाकर खेल रहे हैं।

7 ओवर के बाद 68/2

दो विकेट गिर जाने के बाद कोलकाता की पारी श्रेयस अय्यर और फील साल्ट ने संभाली, अय्यर 6 और साल्ट 39 रन बनाकर खेल रहे हैं।

KKR को लगा दूसरा झटका

मोहसिन खान ने अपना दूसरा विकेट अंगकृश रघुवंशी के रूप में लिया। रघुवंशी ने मात्र 7 रन बनाए।

KKR को लगा पहला झटका

मोहसिन खान ने सुनील नारायण के रूप में KKR को पहला झटका दिया। नारायण 6 रन बनाकर आउट हुए।

शमर जोसेफ ने पहले ओवर में दिए 22 रन

लखनऊ के युवा तेज गेंदबाज शमर जोसेफ ने पहले ही ओवर में 22 रन लुटाए। उन्होंने 2 नो बॉल और 2 वाइड बॉल फेंकी। जोसेफ ने 10 अतिरिक्त रन दिए।

LSG के 20 ओवर में 161/7

लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स के सामने 20 ओवर में 7 विकेट खो कर 161 रन बनाए। लखनऊ के बल्लेबाज कोई जादू नहीं दिखा सके।

LSG को लगा छठा झटका

स्टार्क ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर विकेट झटका है। उन्होंने निकोलस पूरन को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

LSG का स्कोर 126/5

17 ओवर के बाद LSG का स्कोर 126/5

लखनऊ सुपरजायंट्स को लगा पांचवा झटका

आयुष बदोनी 27 गेंद में 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। सुनील नरेन ने उन्हें आउट किया।

स्टोइनिस आउट

मार्कस स्टोइनिस 5 गेंद में 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। चक्रवर्ती ने लिया विकेट।

कप्तान केएल राहुल आउट

कप्तान केएल राहुल 26 गेंद में 39 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। लखनऊ को 11वें ओवर में तीसरा झटका लगा है।

8 ओवर के बाद LSG 60/2

लखनऊ सुपर जायंट्स इस समय मुश्किल में है और उनके कप्तान राहुल 28 और आयुष बडोनी 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।

पॉवरप्ले खत्म, LSG के दो विकेट गिरे

पॉवरप्ले में LSG को दो झटके लगे और रनों की रफ़्तार पर भी केकेआर ने अंकुश लगाए रखा।

LSG का पहला विकेट गिरा

LSG को डीकॉक के रूप में पहला झटका लगा है। वह 8 गेंदों पर 10 रन बनाकर वैभव अरोरा का शिकार बने।

स्टार्क के ओवर में 10 रन

केएल राहुल और डी कॉक की जोड़ी ने पहले ओवर में 10 रन बनाए, केकेआर की ओर से मिचेल स्टार्क ने पहला ओवर फेंका।

कोलकाता नाइट राइडर्स इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट

सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज़, रिंकू सिंह

लखनऊ सुपर जायंट्स इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट

अरशद खान, प्रेरक मांकड़, एम सिद्धार्थ, अमित मिश्रा, के गौतम

लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन)

क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुडा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, शमर जोसेफ, यश ठाकुर

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन)

फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती

टॉस

केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

कौन जीतेगा आज का मुकाबला?

कोलकाता और लखनऊ दोनों के पास नंबर दो की जगह पक्की करने का मौका होगा।

टॉस

कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस लखनऊ सुपर जाएंट्स आईपीएल 2024 मैच में टॉस तीन बजे होगा, जबकि मैच की पहली गेंद साढ़े 3 बजे फेंकी जाएगी।

कोलकाता नाइटराइडर्स

फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा। मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज़, साकिब हुसैन, हर्षित राणा, दुशमंथा चमीरा, श्रीकर भरत, नितीश राणा, चेतन सकारिया, शेरफेन रदरफोर्ड, अल्लाह गजनफर

लखनऊ सुपर जायंट्स स्क्वाड

क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, दीपक हुडा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, अरशद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, कृष्णप्पा गौतम, मणिमारन सिद्धार्थ, अमित मिश्रा, मैट हेनरी, मयंक यादव, युद्धवीर सिंह चरक, काइल मेयर्स, एश्टन टर्नर, प्रेरक मांकड़, मोहसिन खान, शमर जोसेफ, अर्शिन कुलकर्णी

Editors pick