Cricket
KKR vs PBKS में बना रिकॉर्ड, एक मैच में लगे आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा छक्के

KKR vs PBKS में बना रिकॉर्ड, एक मैच में लगे आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा छक्के

KKR vs PBKS में बना रिकॉर्ड, एक मैच में लगे आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा छक्के
KKR vs PBKS: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स मैच में कुल 42 छक्के लगे, ये आईपीएल इतिहास में एक मैच में लगे सबसे ज्यादा छक्के हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स मैच एक हाई स्कोरिंग मैच रहा, केकेआर ने अपने होम ग्राउंड पर 261 का विशाल स्कोर बनाया तो पंजाब किंग्स ने इस लक्ष्य को 8 गेंद शेष रहते हासिल कर बड़ी जीत दर्ज की। इस मुकाबले में छक्कों की बरसात हुई, मैच में कुल 42 छक्के लगे जो रिकॉर्ड बन गया है। इससे पहले एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगने का रिकॉर्ड इसी सीजन RCB vs SRH मैच में बना था जब दोनों टीम ने कुल 40 छक्के लगाए थे।

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए फिल साल्ट और सुनील नारायण ने विस्फोटक बल्लेबाजी की थी। साल्ट ने 75 रनों की पारी में 6 और सुनील नारायण ने 71 रनों की पारी में 4 छक्के जड़े थे। इसके बाद पंजाब किंग्स के जॉनी बेयरस्टो और शशांक सिंह ने भी छक्कों की बरसात कर टीम को आसानी से जीत दिलाई।

KKR vs PBKS मैच में लगे 42 छक्के

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स मैच में कुल 42 छक्के लगे। कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी में कुल 18 छक्के लगे। इसके बाद पंजाब किंग्स की पारी में 24 छक्के लगे। इम्पैक्ट प्लेयर बनकर आए सिमरन सिंह ने 5 छक्के जड़े। जॉनी बेयरस्टो ने 108 रनों की शतकीय पारी में 9 छक्के लगाए। रिली रोसो ने 2 और शशांक सिंह ने 8 छक्के जड़े, शशांक सिंह ने नॉट आउट 68 रनों की पारी खेली।

8 विकेट से जीती PBKS

262 रनों के लक्ष्य को पंजाब किंग्स ने 8 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया और 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। जॉनी बेयरस्टो ने 48 गेंदों में नॉट आउट 108 रन बनाए। शशांक सिंह ने 28 गेंदों में नॉट आउट 68 रन बनाए।

दुष्मंता चमीरा ने 3 ओवरों में 48 रन खर्चे। अनुकूल रॉय ने 2 ओवरों में 36 रन दिए, वरुण चक्रवर्ती ने 3 ओवरों में 46 रन लुटाए।

Editors pick