Cricket
दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, वॉर्नर और इशांत शर्मा DC vs MI मैच से हुए बाहर

दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, वॉर्नर और इशांत शर्मा DC vs MI मैच से हुए बाहर

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मैच से पहले डेविड वॉर्नर और ईशांत शर्मा को लेकर सौरव गांगुली ने अपडेट दिया है।

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। टीम के दो अनुभवी खिलाड़ी डेविड वार्नर और इशांत शर्मा को चोटिल होने के चलते आगामी मैच से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। भले ही डीसी ने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत दर्ज कर अंक तालिका में छठे पायदान पर जगह बना ली है, लेकिन अब भी उनकी राह आसान नजर नहीं आ रही है।

सौरव गांगुली ने खुद किया खुलासा

दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर सौरव गांगुली ने खुद दोनों खिलाड़ियों के चोटिल होने का खुलासा किया है। गांगुली ने प्री-मैच प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “डेविड वार्नर घायल हैं और अगले मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। ईशांत शर्मा भी घायल हैं।”

घातक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आईपीएल इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। हालांकि, फिलहाल जेक फ्रेजर मैकगर्क ने उनकी जगह ली है और खुद को साबित भी किया है।

यह भी देखेंः चोट नहीं ICC के अजीब नियम की वजह से KKR vs PBKS मैच से बाहर हुए मिचेल स्टार्क

उधर, ईशांत शर्मा के लिए यह सीजन उतार-चढ़ाव वाला रहा है। ईशांत की जगह कश्मीर के तेज गेंदबाज रसिक सलाम डार को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है। डार ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट भी चटकाए थे।

यह भी देखेंः ‘उनको मैनेजमेंट में…’, IPL में RCB की असफलता का क्या है राज? हरभजन सिंह ने कर दिया खुलासा

प्लेऑफ में क्वालीफाई कर पाएगी दिल्ली कैपिटल्स?

ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक 9 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की है, जिसके चलते उनके पास 8 अंक मौजूद हैं और वे अंक तालिका में छठे स्थान पर हैं। टीम के पास लीग चरण के 5 मैच अभी बाकी हैं।

इस स्थिति में डीसी को अपने बाकी सभी मैच जीतकर 18 अंकों हासिल करने होंगे। ऐसे में उनके क्वालीफाई करने की संभावनांए अधिक प्रबल नहीं हैं।

Editors pick