Cricket
Ishan Kishan Injury Updates: Ishan Kishan टीम फोटो और सेलिब्रेशन से रहे नदारद, अभी भी हैं डॉक्टर्स की निगरानी में

Ishan Kishan Injury Updates: Ishan Kishan टीम फोटो और सेलिब्रेशन से रहे नदारद, अभी भी हैं डॉक्टर्स की निगरानी में

Ishan Kishan Injury Updates: Ishan Kishan टीम फोटो और सेलिब्रेशन से रहे नदारद, अभी भी हैं डॉक्टर्स की निगरानी में
Ishan Kishan Injury Updates: ईशान किशन (Ishan Kishan) के साथ अभी भी सब कुछ ठीक नहीं है। बीसीसीआई (BCCI) की मेडिकल टीम ने अभी भी इंडियन ओपनर (Opener Ishan Kishan) को कंकशन जैसे लक्षणों के लिए निगरानी में रखा है। सिर पर चोट लगने के बाद किशन तीसरे टी20 (IND vs SL T20 Series) से […]

Ishan Kishan Injury Updates: ईशान किशन (Ishan Kishan) के साथ अभी भी सब कुछ ठीक नहीं है। बीसीसीआई (BCCI) की मेडिकल टीम ने अभी भी इंडियन ओपनर (Opener Ishan Kishan) को कंकशन जैसे लक्षणों के लिए निगरानी में रखा है। सिर पर चोट लगने के बाद किशन तीसरे टी20 (IND vs SL T20 Series) से बाहर हो गए थे। इतना ही नहीं, भारत द्वारा टी20 सीरीज में श्रीलंका (IND wins against SL) को 3-0 से हराने के बाद वो ऑफिशियल टीम पिक्चर के लिए भी बाहर नहीं आ पाए। उपलब्ध जानकारी के अनुसार, किशन में अब तक कोई अनुचित लक्षण नहीं देखे गये हैं, लेकिन उन्हें अभी डॉक्टर्स की निगरानी में ही रखा गया है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

Ishan Kishan Injury Updates: इशान किशन का कराया गया सिटी स्कैन 

भारत ने तीसरा टी20 6 विकेट से जीतकर श्रीलंका (IND vs SL T20 Series) को 3-0 से हरा दिया। जैसा कि रिवाज है, पूरी भारतीय टीम एक ग्रुप फोटो के लिए एकत्रित हुई, लेकिन ईशान किशन (Ishan Kishan) इस अवसर से चूक गए। इतना ही नहीं उपलब्ध जानकारी के अनुसार, टीम होटल में भी, किशन (Opener Ishan Kishan) अपने कमरे में ही रहे और अपनी टीम से मिल भी नहीं पाए। गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी को दूसरे टी20 के दौरान बाउंसर लगने के बाद कांगड़ा के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया था।

बीसीसीआई (BCCI) ने एक बयान में कहा, “टीम इंडिया के विकेटकीपर ईशान किशन (Opener Ishan Kishan) को शनिवार को धर्मशाला में दूसरे टी 20 मैच में बल्लेबाजी करते हुए सिर में चोट लगी थी। एक टीम डॉक्टर के साथ, उन्हें कल रात एक स्थानीय अस्पताल में जांच के लिए ले जाया गया जहां एक सीटी स्कैन किया गया। सीटी स्कैन के निष्कर्ष सामान्य हैं।” उन्हें रविवार दोपहर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी, लेकिन तब से वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में ही हैं। बोर्ड ने अगले कुछ दिनों तक ईशान किशन को अभ्यास में शामिल होने की अनुमति नहीं दी है। इशान किशन भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं और अब वह शायद 26 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2022 में ही एक्शन में नजर आएंगे।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick