Cricket
सुनील गावस्कर ने लताड़ा तो कोहली के बचाव में उतरा पाकिस्तानी क्रिकेटर, बोला- फालतू में आलोचना हो रही है

सुनील गावस्कर ने लताड़ा तो कोहली के बचाव में उतरा पाकिस्तानी क्रिकेटर, बोला- फालतू में आलोचना हो रही है

सुनील गावस्कर ने लताड़ा तो कोहली के बचाव में उतरा पाकिस्तानी क्रिकेटर, बोला- फालतू में आलोचना हो रही है
Virat Kohli IPL 2024: आईपीएल 2024 में विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए लगातार ओपनिंग करते हुए रन बनाए हैं।

Virat Kohli IPL 2024: आईपीएल 2024 में विराट कोहली ने RCB के लिए लगातार ओपनिंग करते हुए रन बनाए हैं। इस सीजन आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी कोहली सबसे ऊपर हैं। इसके बावजूद भी विराट अपने स्ट्राइक रेट को लेकर पूर्व क्रिकेटों के निशाने पर हैं। हाल ही में सुनील गावस्कर ने कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर लताड़ा था। लेकिन, अब विराट को पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से समर्थन मिला है।

विराट कोहली के समर्थन में उतरा पाकिस्तानी क्रिकेटर

पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने स्पोर्ट्सकीड़ा पर कहा, “यह आलोचना किस बात के लिए? उनकी टीम हार रही इसलिए। अगर कोई खिलाड़ी शतक लगा रहा है और उसकी स्ट्राइक रेट 150 के आसपास है, तो ये ठीक है। अगर आरसीबी जीत रही होती तो कोहली की आलोचना नहीं होती। वो कप्तान रहें या न रहें, उनपर हमेशा दबाव होता है। लेकिन, वो लगातार रन बनाते हैं। अकेला खिलाड़ी आपको मैच नहीं जिता सकता है। बिना बात के कोहली की आलोचना करना ठीक नहीं है।”

यह भी पढ़ें: IPL 2024 से बाहर हुए Matheesha Pathirana! जल्द लौटेंगे श्रीलंका

Virat Kohli vs Sunil Gavaskar: गावस्कर ने लगाई थी कोहली की क्लास

इससे पहले सुनील गावस्कर ने कोहली के स्ट्राइक रेट वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा था, “कॉमेंटेटर्स ने तभी सवाल किया, जब आपका स्ट्राइक रेट 118 का था। मैं बहुत सारे मुकाबले नहीं देखता हूं। इसलिए मुझे नहीं पता कि दूसरे कॉमेंटेटर्स ने क्या कहा। लेकिन, अगर आपका स्ट्राइक रेट 118 का है और फिर आप 14वें या 15वें ओवर में इसी स्ट्राइक रेट के साथ आउट हो जाते हैं और आप चाहते हैं कि इसके लिए आपकी तारीफ की जाए तो फिर मामला अलग है।”

Editors pick