Cricket
रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, एलीट लिस्ट में विराट कोहली के साथ हुए शामिल

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, एलीट लिस्ट में विराट कोहली के साथ हुए शामिल

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, एलीट लिस्ट में विराट कोहली के साथ हुए शामिल
IPL 2024 MI vs DC: आईपीएल 2024 का 20वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) के बीच खेला जा रहा है।

IPL 2024 MI vs DC: आईपीएल 2024 का 20वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने हैं। मुंबई टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मैच में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वह इस मैच में 49 रनों की पारी खेलने के बाद विराट कोहली के साथ खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास

रोहित शर्मा के बल्ले से इस सीजन में अभी तक कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है। लेकिन वानखेड़े स्टेडियम में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 49 रनों की पारी खेली। इसी के साथ रोहित ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने 1000 रन भी पूरे कर किए। बता दें आईपीएल में दिल्ली की टीम के खिलाफ रोहित से पहले विराट कोहली ही 1000+ रन बना चुके हैं। लेकिन अब रोहित का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है।

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, MI vs DC मैच में जड़े 27 गेंदों में 49 रन

आईपीएल में दिल्ली के खिलाफ सबसे ज्यादा रन

  • विराट कोहली – 28 मैचों में 1030 रन
  • रोहित शर्मा – 34 मैचों में 1026 रन
  • अजिंक्य रहाणे – 23 मैचों में 858 रन
  • रॉबिन उथप्पा – 28 मैचों में 740 रन
  • एमएस धोनी – 33 मैचों में 709 रन
  • सुरेश रैना – 26 मैचों में 661 रन

मुंबई की कप्तानी से हटाए जाने के बाद रोहित अभी तक पूरी तरह से अपनी लय में नहीं आ पाए हैं। अब तक 4 मैचों में उन्होंने 29.50 की औसत और 171.01 की स्ट्राइक रेट से 118 रन बनाए हैं। उन्होंने तेज शुरुआत की है, लेकिन अभी तक बड़ा स्कोर नहीं बना पाए हैं। यह अनुभवी खिलाड़ी एक दशक से भी अधिक समय से मुंबई का अहम हिस्सा रहा है और उम्मीद है कि वह कई और मैच जिताने वाली पारियां खेलेगा।

Editors pick